Advertisment

Ind vs WI T20: विराट पारी खेलने के बाद भी यह रिकॉर्ड बनाने से चूके Virat

विराट कोहली ने भारत बनाम वेस्ट इंडीज के पहले T20 ((IND vs WI T20 2nd match) मुकाबले में विराट 12 गेंदों पर केवल 17 ही बना पाए थे और इतना ही नहीं उन्होंने ODI सीरीज में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिया था. 

author-image
Radha Agrawal
New Update
Virat Kohli

Virat Kohli( Photo Credit : Still Image )

Advertisment

भारत बनाम वेस्ट इंडीज T20 (IND vs WI T20 2nd match) का दूसरा मुकाबला खेला जा चुके है. भारत ने वेस्ट इंडीज को 8 रनों से हराया है. भारत की तरफ से विराट कोहली (Virat Kohli) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने शानदार पारी खेली है. विराट कोहली की शानदार पारी ने उनके आलोचकों का मुंह बंद करवा दिया है.  बता दें विराट कोहली के प्रदर्शन को लेकर फैंस उनकी काफी दिनों से आलोचना कर रहे थे. विराट कोहली भारत के पूर्व कप्तान (Former Captain Virat Kohli)  भी रह चुके हैं. इसलिए भी उन्हें काफी ट्रोल्स का सामना करना पड़ता है. विराट कोहली ने भारत बनाम वेस्ट इंडीज के पहले T20 ((IND vs WI T20 2nd match) मुकाबले में विराट 12 गेंदों पर केवल 17 ही बना पाए थे और इतना ही नहीं उन्होंने ODI सीरीज में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिया था. 

लेकिन कल के मैच में  विराट के बल्ले से निकली विराट पारी को देख फैंस एक बार फिर खुश हो गए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 में (India vs West Indies) उन्होंने 52 रन बनाए हैं.  विराट कोहली 41 गेंद पर 52 रन बनाकर ऑफ स्पिनर रोस्टन चेस की गेंद पर बोल्ड हो गए जिसके बाद से विराट की विराट पारी समाप्त हो गई. विराट ने 52 रनों की पारी में शानदार 7 चौके और एक छक्का भी लगाया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में विराट कोहली ने 126.83 की स्टाइक रेट से रन बनाएवेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में विराट कोहली ने 126.83 की स्टाइक रेट से रन बनाए हैं. 

 यह भी पढ़ें : IND vs wi 2nd T20 : भारत ने वेस्टइंडीज को दी 8 रन से मात

विराट कोहली का यह टी20 इंटरनेशनल की 89वीं पारी था. हालांकि वे टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक रन बनाने से 4 रन दूर रह गए. यह उनका टी20 इंटरनेशनल का 30वां अर्धशतक है. इस सीरीज की बात करें तो सीरीज का आखिरी टी20 मैच 20 फरवरी के दिन खेला जाएगा. इसके बाद भारत की टेस्ट सीरीज श्रीलंका के साथ खेली जानी है.

Virat Kohli Rohit Sharma Cricket News Kieron Pollard martin guptill T20 Match Ind Vs Wi India vs West Indies Virat Kohli missed out making new record
Advertisment
Advertisment
Advertisment