Forbes Athlete List : विराट कोहली से 5 गुना अधिक कमाते हैं लियोनेल मेसी, अंतिम स्‍थान पर भारतीय कप्‍तान

पहले नंबर पर बार्सीलोना और अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार लियोन मेस्सी. Forbes की इस सूची की घोषणा मंगलवार को हुई थी.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
Forbes Athlete List : विराट कोहली से 5 गुना अधिक कमाते हैं लियोनेल मेसी, अंतिम स्‍थान पर भारतीय कप्‍तान

विराट कोहली (फाइल फोटो)

Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया भर में सबसे अधिक कमाने वाले खिलाड़ियों की फोर्ब्‍स (Forbes) की सूची में स्‍थान पाने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं. हालांकि 100 खिलाड़ियों की इस सूची में विराट कोहली को अंतिम स्‍थान हासिल हुआ है. पहले नंबर पर बार्सीलोना और अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार लियोन मेस्सी. Forbes की इस सूची की घोषणा मंगलवार को हुई थी.

सूची के अनुसार, विराट कोहली को विज्ञापनों से 2.1 करोड़ डॉलर, जबकि वेतन और जीत से 40 लाख डॉलर की कमाई होती है. पिछले 12 महीने में उनकी कुल कमाई 2.5 करोड़ डॉलर की रही है. पिछले साल कोहली इस सूची में 83वें स्थान पर थे, लेकिन इस साल वह फिसल कर 100वें स्थान पर आ गए हैं. हालांकि विज्ञापन से उनकी कमाई में 10 लाख डॉलर का इजाफा हुआ है.

विराट कोहली की जून 2018 से लेकर जून 2019 तक कमाई 7 करोड़ रु. (10 लाख डॉलर) बढ़कर 173.5 करोड़ रुपए (2.5 करोड़ डॉलर) हो गई है. फिर भी वे पिछली बार के 83वें स्थान से फिसलकर 100वें स्थान पर पहुंच गए हैं. सूची में अंतिम नाम विराट कोहली का ही है.  

पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पछाड़कर अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल मेसी टॉप पर पहुंच गए हैं. पिछले साल मेसी की कमाई 881.72 करोड़ रुपए (12.7 करोड़ डॉलर) रही. दूसरी ओर, रोनाल्डो ने इस दौरान 756.35 करोड़ रुपए (10.9 करोड़ डॉलर) कमाए. इस लिहाज से मेसी और विराट कोहली की कमाई में करीब 5 गुना का गैप बताया गया है.  

Forbes की सर्वाधिक अमीर खिलाड़ियों की सूची 

खिलाड़ी देश खेल कमाई (करोड़ रु. में)
लियोनेल मेसी अर्जेंटीना फुटबॉल 881.72 
क्रिस्टियानो रोनाल्डो  पुर्तगाल फुटबॉल 756.35
नेमार  ब्राजील फुटबॉल  728.64 
कनेलो अल्वारेज  मेक्सिको  बॉक्सिंग  652.31
रोजर फेडरर  स्विट्जरलैंड  टेनिस  648.21
रसेल विल्सन  अमेरिका  अमेरिकन फुटबॉल  621.15
ऐरन रॉजर्स  अमेरिका  अमेरिकन फुटबॉल  619.83
लेब्रॉन जेम्स  अमेरिका  बास्केबॉल  617.74
स्टीफन करी  अमेरिका  बास्केबॉल  553.89
केविन डुरंट  अमेरिका  बास्केटबॉल  453.94

सेरेना विलियम्स टॉप-100 में एकमात्र महिला
सूची में एकमात्र महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्‍स को स्‍थान मिला है. बीते साल उनकी कमाई 202.5 करोड़ रुपए (2.9 करोड़ डॉलर) रही. टेनिस खिलाड़ियों के पुरुष वर्ग में रोजर फेडरर ने 647 करोड़ रुपए (9.34 करोड़ डॉलर) की कमाई के साथ पांचवे स्थान पर काबिज रहे.

सूची में 25 देशों के एथलीटों को स्‍थान
पिछली बार इस लिस्‍ट में 22 देशों के खिलाड़ियों को स्‍थान मिला था, जबकि इस बार 25 देशों के खिलाड़ी शामिल हैं. इनकी कुल कमाई करीब 4 अरब डॉलर (27,763 करोड़ रुपए) रही, जो पिछली बार से 5% ज्यादा बताई जा रही है. पिछली बार अमेरिकी बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर 1978 करोड़ रुपए की सालाना कमाई के साथ नंबर-1 पर रहे थे. तब उनकी कमाई इस बार की मेसी और रोनाल्डो की संयुक्त कमाई (1638.07) से भी अधिक थी. खास बात यह है कि लिस्ट में पहली बार एक साथ तीन फुटबॉलर रैंकिंग में टॉप-3 में रहे.

Virat Kohli Indian athlete Forbes Athlete List forbes 100 highest paid athletes list
Advertisment
Advertisment
Advertisment