भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि अगले साल आस्ट्रेलिया में वह दिन रात का टेस्ट खेलने को तैयार हैं, बशर्ते टीम को एक अभ्यास खेलने को मिले. भारतीय टीम ने 217- 18 के आस्ट्रेलिया दौरे पर दिन रात का टेस्ट खेलने से इनकार कर दिया था. अब यहां शुक्रवार से बांग्लादेश के खिलाफ वह पहला दिन रात का टेस्ट खेलने जा रहे हैं. यह पूछने पर कि क्या अगले साल के दौरे पर वह आस्ट्रेलिया में दिन रात का टेस्ट खेलेंगे, कोहली ने हां में जवाब दिया, लेकिन कहा कि उनकी एक शर्त है.
यह भी पढ़ें ः डे नाइट मैच से पहले सचिन तेंदुलकर ने कही बड़ी बात, बोले- समझौता नहीं
उन्होंने कहा, जब भी यह होगा, इससे पहले एक अभ्यास मैच रखना होगा. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने 2017-18 में एडीलेड में दिन रात का टेस्ट खेलने से इनकार कर दिया था, क्योंकि टीम को अनुकूलन के लिये अभ्यास मैच नहीं मिला था. उन्होंने कहा, हम गुलाबी गेंद से क्रिकेट खेलना चाहते थे. अब ऐसा हो रहा है, एक बड़े दौरे पर अचानक यह नहीं हो सकता कि हम गुलाबी गेंद से खेले बिना ही टेस्ट खेलने को तैयार हो जाएं. हमने गुलाबी गेंद से कोई प्रथम श्रेणी मैच भी नहीं खेला था. यह पूछने पर कि उनका इरादा कैसे बदला, उन्होंने कहा कि वह इसलिए तैयार हुए क्योंकि लंबे समय से बातचीत चल रही थी और उन्हें अचानक नहीं बताया गया.
यह भी पढ़ें ः OMG : शून्य पर आउट हो गए टीम के सारे बल्लेबाज, 754 रनों से जीता मैच
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा, आप दो दिन पहले अचानक नहीं कह सकते कि गुलाबी गेंद से खेलना है. इसके लिये तैयारी चाहिए होती है. एक बार आदत बन जाने पर कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने कहा, हम अपने देश में गुलाबी गेंद से टेस्ट खेल रहे हैं. देखना होगा कि यह कैसा रहता है. इसके बाद हम बाहर किसी अहम टेस्ट श्रृंखला में इससे खेल सकते हैं. ओस की भूमिका के बारे में उन्होंने कहा, देर वाले सत्र में ओस की भूमिका होगी. हम उस समय देखेंगे कि कैसे निपटना है. भारत में और दूसरे देश में दिन रात का टेस्ट खेलने में यही फर्क है. इसके अलावा कोई फर्क नहीं दिखता. इसमें हमें फैसले अधिक सटीक लेने होंगे और कहीं कोई कोताही की गुंजाइश नहीं होगी.
यह भी पढ़ें ः पहले पिंक टेस्ट में देर से सोने और देर से उठने का था इस अंपायर का रूटीन
कोलकाता में गुलाबी गेंद वाले टेस्ट को लेकर बनी हाइप की तुलना उन्होंने टी20 विश्व कप 2016 में भारत पाकिस्तान मैच से की. उन्होंने कहा, आखिरी बार इतना उत्साह तभी देखने को मिला था. सभी बड़े सितारे आए थे और उन्हें सम्मानित किया गया था. स्टेडियम खचाखच भरा था. अभी भी ऐसा ही माहौल है.
Source : भाषा