Advertisment

Kohli की 'विराट' पारी से इस दिग्गज का रिकॉर्ड ध्वस्त, पहुंचे सचिन के करीब

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अहमदबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में शतक लगाया. सेंचुरी लगाने में उन्होंने 243 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ पांच चौके निकले.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Virat Kohli

Virat Kohli ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Virat Kohli broke Brian Lara's record: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अहमदबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में शतक लगाया. सेंचुरी लगाने में उन्होंने 243 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ पांच चौके निकले. उन्होंने मैच के तीसरे दिन हाफ सेंचुरी लगाई और चौथे दिन इसी पारी को सेंचुरी में बदल दिया. कोहली के इस विराट पारी से टीम इंडिया अच्छी स्थिति में आ गई है. इसी से साथ ही उन्होंने एक पूर्व खिलाड़ी का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया है. 

publive-image

विराट कोहली ने ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ा 

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी ब्रायन लारा हैं. विराट कोहली ने शतक पूरा करते ही लारा के एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया. विराट कोहली अब इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वर्ल्ड के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम था. इस मामले में लारा अब कोहली के इस विराट पारी की वजह से पीछे हो गए हैं. लारा ने कंगारू टीम के खिलाफ 82 मैचों की 108 में 4714 रन बनाकर दूसरे पायदान पर थे. लेकिन अब उनका स्थान विराट कोहली ने ले लिया है. 

publive-image

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए 4 हजार से ज्यादा रन 

विराट कोहली का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार है. वह जब भी कंगारू टीम के खिलाफ बैटिंग करते हैं तो उनके बल्ले से खूब रन निकले हैं. उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ 89 मैचों की 104 पारियों में 50.84 की बेहतरीन औसत से 4729 रन बना लिए हैं. इतना ही नहीं कंगारू टीम के खिलाफ उनके बल्ले से 15 शतक और 24 अर्धशतक निकला है. कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ज्यादातर विराट पारी खेलने में सफल होते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने में मामले में शीर्ष पर महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6707 रन बनाए हैं. 

publive-image

भारतीय सरजमीं पर भी विराट कोहली ने बनाए टेस्ट में 4 हजार से ज्यादा रन 

विराट कोहली ने न सिर्फ ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ा है, बल्कि वह भारतीय सरजमीं पर भी टेस्ट में चार हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी हो गए हैं. ऐसा करने वाले वह पांचवें खिलाड़ी हैं. विराट कोहली से पहले भारतीय सरजमीं पर सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और विरेंद्र सहवाग जैसे खिलाड़ियों ने ये कारनामा किया था. इस लिस्ट में अब विराट कोहली का भी नाम शामिल हो गया है.

Virat Kohli ind-vs-aus virat kohli century india vs australia Virat Kohli test cenury
Advertisment
Advertisment
Advertisment