Virat Kohli Record In Hyderabad : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने दुनिया के हर कोने में रन बनाए हैं. फिर चाहें आप ऑस्ट्रेलिया में उनके रिकॉर्ड्स देखें या इंग्लैंड में. अब इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आ रही है, जिसका पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर भी विराट का रिकॉर्ड शानदार है. जी हां, उन्होंने इस मैदान पर 70 से भी अधिक के औसत से रन बनाए हैं...
हैदराबाद में कैसा है Virat Kohli का रिकॉर्ड?
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर विराट का बल्ला जमकर रन बटोरता है. जी हां, कोहली ने यहां अब तक 4 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 75.80 के औसत से 379 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 दोहरा शतक और एक अर्धशतक निकले हैं. इस मैदान पर विराट का सबसे बड़ा स्कोर 204 रनों का है.
ये भी पढ़ें : Virat Kohli : विराट कोहली 9 रन बनाते ही करेंगे बड़ा धमाका, निशाने पर 4 बड़े रिकॉर्ड
9 रन बनाते ही पूरे कर लेंगे 2 हजार रन
इंग्लैंड के खिलाफ Virat Kohli ने 28 मैच खेले हैं, जिसमें 42.36 के औसत से 1991 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं. 25 जनवरी से शुरू होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में यदि विराट 9 रन बना लेते हैं, तो वह इंग्लैंड के खिलाफ 2 हजार रनों का आंकड़ा पार कर लेंगे. वह इंग्लैंड के खिलाफ 2 हजार रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे, क्योंकि उनसे पहले ये कारनामा सचिन तेंदुलकरप और सुनील गावस्कर कर चुके हैं.
वहीं, विराट के टेस्ट करियर की बात करें, तो अब तक उन्होंने कुल 113 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 49.16 के औसत से 8848 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 7 दोहरे शतकों सहित 29 शतक निकले हैं. साथ ही वह 50 अर्धशतक भी लगा चुके हैं.
ये भी पढ़ें : Shoaib Akhtar : 'विराट कोहली अगर हमारे टाइम में होते तो ...', शोएब अख्तर के बयान ने मचाई सनसनी
Source : Sports Desk