Virat Kohli T20 World Cup 2022 : T20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का जलवा कायम है. आज नीदरलैंड्स के साथ हुए मुकाबले में किंग कोहली ने शानदार अर्शधतक लगाया. इससे पहले पाकिस्तान के साथ हुए पहले मुकाबले में भी किंग कोहली का शानदार नाबाद अर्धशतक आया था, जिसकी बदौलत टीम इंडिया 4 विकेट से वह मैच अपने नाम करने में सफल रही थी. इस वर्ल्ड कप की बात करें तो अभी तक विराट कोहली को कोई भी गेंदबाज आउट नहीं कर सका है.
आज के मुकाबले की बात करें तो आज की खेली गई 62 रनों की शानदार पारी 44 गेंदों में आई. इस पारी के दौरान उन्होंने 2 छक्के और 3 चौके लगाए. अगर स्ट्राइक रेट की बात करें तो वह रहा है 140.91 का. इतना ही नहीं विराट कोहली से 27 रन दूर है T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नंबर एक ही पॉजिशन लेने के लिए. आज के मुकाबले के बाद उन्होंने गेल को तो पीछे कर दिया. अब बस आगे हैं महेला जयवर्धने. जिन्होंने टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 1016 रन बनाए हैं.
अगर विराट कोहली इसी अंदाज में 30 तारीख को होने वाली साउथ अफ्रीका के मुकाबले में भी खेलते हैं लेकिन यकीन मानिए उसी मैच में महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड टूट जाएगा. अगर T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा औसत वाले बल्लेबाज की बात करें तो उसमें विराट कोहली अब नंबर एक पर मौजूद हैं. कोहली का औसत है 89.9 रहा है. वहीं दूसरे नंबर पर मैथ्यू हेडन है. जिनका औसत 88 का है. यानी आप देख सकते हैं कि विराट कोहली का जलवा विश्व क्रिकेट में खूब कायम है.
HIGHLIGHTS
- कोहली के अभी तक नहीं हुए हैं आउट
- 27 रन दूर हैं विश्व रिकॉर्ड से
- कोहली का औसत है सबसे शानदार
Source : Sports Desk