भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. पिछले ढाई साल से उनके बल्ले से कोई बड़ा स्कोर नहीं लगा है. इस वक्त विराट को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. क्रिकेट जगत के कई लोग विराट को टीम से बाहर करने की बात कर रहे हैं, तो कुछ लोग उन्हें आराम लेने की सलाह दे रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने विराट कोहली का समर्थन किया था. बाबर ने विराट को मजबूत रहने के लिए कहा था. इस पर अब विराट कोहली ने जवाब दिया है.
बाबर आजम ने कोहली के साथ की एक फोटो ट्वीट की थी और लिखा, 'यह वक्त भी गुजर जाएगा, आप मजबूत बने रहिए.' बाबर के इस ट्वीट पर कोहली ने जवाब दिया है. उन्होंने शुक्रिया कहते हुए लिखा, 'थैंक्यू. आप चमकते रहिए और आगे बढ़ते रहिए. शुभकामनाएं.'
This too shall pass. Stay strong. #ViratKohli pic.twitter.com/ozr7BFFgXt
— Babar Azam (@babarazam258) July 14, 2022
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहीद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भी प्रतिक्रिया दी थी कि बाबर के ट्वीट का जवाब विराट कोहली को देना चाहिए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कहा, 'बाबर आजम ने विराट के लिए ट्वीट कर बहुत अच्छा संदेश दिया है. मुझे नहीं पता कि इस पर उन्होंने रिस्पॉन्स दिया या नहीं. लेकिन मेरे हिसाब से कोहली को इस पर जवाब देना चाहिए.'
यह भी पढ़ें: T20 World Cup में भारत के लिए अहम साबित होंगे युजवेंद्र चहल, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर का बयान
Source : Sports Desk