वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए गुरुवार को बीसीसीआई ने टीम का ऐलान किया. इसमें पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को आराम दिया गया है. पहले से ही ऐसा कयास लगाया जा रहा था कि विराट कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में आराम दिया जा सकता है. विराट कोहली अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज का ऐलान होते ही सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है.
भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान होते ही ट्विटर (Twitter) पर 'Dropped' टॉप में ट्रेंड करने लगा. विराट कोहली को आराम मिलने के बाद सोशल मीडिया पर कई मीम्स वायरल हो रहे हैं. एक मीम में एक यूजर ने पंचायत-2 (Panchayat-2) का एक डायलॉग के साथ लिखा, 'देख रहे हो विनोद, ये बीसीसीआई ने फिर से विराट को रेस्ट दे दिया.'
Dekh raha hai na Binod ,ye BCCI fir s virat ko rest de dya #Kohli #WIvIND pic.twitter.com/vFTaqCXSuR
— Mangesh Thakur (@Mangesh35876705) July 13, 2022
वहीं एक यूजर ने लिखा, 'हां तो इसे रेस्ट या अनफिट क्यों बोलते हो? इसे रिटायरमेंट क्यों नहीं घोषित कर देते!'
Virat Kohli to BCCI after being dropped#TeamIndia #WIvIND pic.twitter.com/pXlCc7QEC0
— Shubham (@Bara_ki_dher) July 14, 2022
Virat Kohli dropped pic.twitter.com/5dAZ1SLorh
— भाई साहब (@Bhai_saheb) July 14, 2022
कुछ यूजर्स ने सवाल किया कि विराट कोहली को रेस्ट क्यों दिया गया है. क्या ये सिर्फ रेस्ट है या ड्रॉप कर दिया गया है. विराट कोहली को ज्यादा मौके मिलने चाहिए अपने आप को साबित करने के लिए, ताकि वह फॉर्म में वापस आ सकें.
Why has Virat Kohli been rested ? Rested or dropped? He's not in the good form of his life. So, he should be given more matches to prove himself.#TeamIndia #WIvIND #IndvsWI #ViratKohli @BCCI #BCCI @SGanguly99 @JayShah @imVkohli https://t.co/pBaJ8G8Kp6
— Mrityunjoy Mazumdar 🇮🇳 (@Mrityunjoy_offl) July 14, 2022
इंग्लैंड दौरे पर भी विराट रन बनाने में नाकाम साबित हुए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ दो टी20 मुकाबलों में सिर्फ 12 रन बनाए हैं, जबकि वनडे में चोटिल होने के कारण खेल नहीं पाए हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs WI T20 Series: चोट से उबरे केएल राहुल की वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी