Virat Kohli : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली 26 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका गए थे. मगर, अब अचानक वह भारत वापस लौट आए हैं. टेस्ट सीरीज से विराट का बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है. इतना ही नहीं चोटिल होने के चलते ऋतुराज गायकवाड़ भी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो विराट किसी फैमिली इमरजेंसी के चलते भारत लौटे हैं. मगर, ऑफिशियली इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है.
साउथ अफ्रीका से घर लौटे Virat Kohli
विराट कोहली टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं. ऐसे में उनके भारत लौटने की खबर ने फैंस को चिंता में डाल दिया है. मगर, रिपोर्ट्स की मानें तो Virat Kohli फैमिली इमरजेंसी के कारण 3 दिन पहले ही घर लौट आए. हालांकि, वो इमरजेंसी क्या है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. BCCI से जुड़े सूत्रों की मानें, तो 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होने वाले पहले टेस्ट से पहले वापस साउथ अफ्रीका लौटकर अपनी टीम से जुड़ जाएंगे.
ऋतुराज गायकवाड़ हुए चोटिल
युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में टीम इंडिया को झटका लगा है. गायकवाड़ अपकमिंग टेस्ट सीरीज से इंजरी के चलते बाहर हो गए हैं. असल में, गायकवाड़ 19 दिसंबर को खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान इंजर्ड हो गए थे. मगर, बीसीसीआई ने तीसरे वनडे से पहले इस बात की जानकारी दी थी कि वह अब तक ठीक नहीं हो सके हैं. इसी के चलते उन्हें रिलीज कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें : क्या आप जानते हैं IPL 2008 में कितने में बिके थे धोनी, विराट और रोहित? रकम जान चौक जाएंगे आप...
यहां देखें टेस्ट स्क्वाड
टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा और केएस भरत (विकेटकीपर).
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम : टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन, गेराल्ड कोएट्जी, टोनी डी जोर्जी, डीन एल्गर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन.
ये भी पढ़ें : IPL 2024 Auction : किस टीम ने किस प्लेयर को कितने में खरीदा? यहां देखिए सभी 10 टीमों की शॉपिंग लिस्ट
Source : Sports Desk