Virat Kohli 76th Century : वेस्टइंडीज के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना 76वां इंटरनेशनल शतक बनाया. पोर्ट ऑफ स्पेन में आई ये सेंचुरी विराट की 29वीं टेस्ट सेंचुरी रही. इस शतक का इंतजार ना केवल किंग कोहली बल्कि उनके करोड़ों फैंस भी कर रहे थे, क्योंकि पिछले 5 सालों से विदेशी सरजमीं पर विराट के बल्ले से शतक नहीं आया था. हालांकि, अब वो इंतजार खत्म हो चुका है और कोहली की सेंचुरी आ चुकी है. मगर, क्या आप जानते हैं की विराट और सचिन की 29वीं टेस्ट सेंचुरी में एक बात कॉमन रही है...
पोर्ट ऑफ स्पेन में ही आए हैं शतक
Virat Kohli ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में 121 रनों की शतकीय पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने 11 चौके लगाए. ये विराट का 29वां टेस्ट शतक रहा. विराट जब भी शतक लगाते हैं, तो वह सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों की ओर एक और कदम बढ़ाते हैं. मगर, आज आपको ये जानकर हैरानी होगी की विराट ने जिस मैदान पर 29वां टेस्ट शतक लगाया है. उसी मैदान पर सचिन तेंदुलकर ने भी अपना 29वां टेस्ट शतक लगाया था. जी हां, सचिन तेंदुलकर ने 19 अप्रैल 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में 117 रन की पारी खेली थी, जो उनकी 29वीं टेस्ट सेंचुरी थी.
ये भी पढे़ं : 5 साल बाद विदेश में आया विराट का शतक, 76वीं सेंचुरी ने बना डाले अनगिनत रिकॉर्ड्स
सचिन ने विराट के लिए किया पोस्ट
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने 76वें शतक के लिए विराट कोहली को बधाई दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विराट के सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया और लिखा- Another Day Another Century By Virat Kohli, Well Played
बताते चलें, विराट अब सचिन के 100 शतकों के रिकॉर्ड के और नजदीक पहुंच गए हैं. वहीं कोहली 28 शतकों के साथ विदेशी सरजमीं पर दूसरे सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. हालांकि, इसमें विराट कोहली का जलवा है और उन्होंने 29 शतक लगाए हैं.
Source : Sports Desk