अरुण जेटली स्टेडियम के पवेलियन स्टैंड का नाम विराट कोहली रखे जाने पर टीम इंडिया के कप्तान ने कही ये बड़ी बात

अरुण जेटली स्टेडियम (पूर्व में फिरोज शाह कोटला स्टेडियम) में पवेलियन का नाम उनके नाम पर रखे जाने पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ये बड़ी बात कही.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
अरुण जेटली स्टेडियम के पवेलियन स्टैंड का नाम विराट कोहली रखे जाने पर टीम इंडिया के कप्तान ने कही ये बड़ी बात

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (ANI)

Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को कहा कि अरुण जेटली स्टेडियम (पूर्व में फिरोज शाह कोटला स्टेडियम) में पवेलियन का नाम उनके नाम पर रखा जाना उनके लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है, क्योंकि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि उन्हें कभी इतना बड़ा सम्मान मिलेगा. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने गुरुवार को ऐलान किया कि अरुण जेटली स्टेडियम में मुख्य पवेलियन का नाम कोहली के नाम पर किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंःफिरोज शाह कोटला का नाम अरुण जेटली स्टेडियम हुआ, विराट कोहली को मिला ये सम्मान

डीडीसीए के अध्यक्ष रजत शर्मा ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित एक समारोह में इस बात का ऐलान किया. इस मौके पर विराट ने कहा, "इतने बड़े स्तर पर मुझे सम्मानित किया जाएगा, मैंने सोचा नहीं था. मैं रजत शर्मा, भारतीय टीम, दिल्ली की पुरानी तथा नई टीमों, बीसीसीआई का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. मेरे पास शब्द नहीं हैं. मेरे बचपन के कोच राकेश शर्मा को शुक्रिया अदा करता हूं. मैंने कभी सोचा नहीं था कि मुझे यह सम्मान मिलेगा."

यह भी पढ़ेंःशादीशुदा 45 साल की महिला 20 साल छोटे युवक की हुई ऐसी दीवानी, फिर हुआ कुछ ऐसा जानकर 'कांप' जाएंगे आप

उन्होंने कहा, "मैं इसके लिए अपने परिवार का भी शुक्रगुजार हूं. साथ ही जेटली का भी शुक्रिया. दुनिया उन्हें नेता के तौर पर जानती है, लेकिन मैं उन्हें एक बेहतर इंसान के तौर पर जानता हूं. जब मेरे पिता का देहांत हुआ था तब उन्होंने मेरे घर पर आकर मुझे सुहानुभूति दी थी. मेरा और उनका कनेक्शन अलग था. उनके लिए आयोजित किए गए सम्मान समारोह में मुझे यह सम्मान मिला यह मेरे लिए और अच्छी बात है."

Virat Kohli Indian Cricket team Arun Jaitley Stadium DDCA Feroz Shah Kotla Stadium Renamed
Advertisment
Advertisment
Advertisment