Virat Kohli IND vs PAK : एशिया कप का 30 अगस्त से आगाज हो रहा है. वहीं इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 2 सितंबर को होगी. जहां टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली एक्शन में नजर आएंगे. फैन्स इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच को सबसे अलग बताया है. चलिए जानते है कि किंग कोहली ने इन दोनों देशों के बीच होने वाले मुकाबलों के लिए क्या बोले हैं.
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बार ऐतिहासिक पारियां खेली हैं. स्टार स्पोर्ट्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें विराट कोहली भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच के बारे में बात कर रहे हैं और बता रहे हैं कि इन दोनों देशों के बीच खेले जाने वाले मैच क्यों अलग है.
विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 'मैं इस बात को मानने से नहीं भाग सकता कि बाहर का जो माहौल होता है वह दूसरे मैचों से बहुत अलग होता है. यह बाहर का माहौल है जिसे आप सच में नजरअंदाज नहीं कर सकते. एक खिलाड़ी के रूप में जब आप मैदान पर कदम रखते हैं तो यह बहुत अलग होता है.'
यह भी पढ़ें: IND vs PAK : टीम इंडिया के खिलाफ फेक न्यूज फैलाने पर भड़का पाकिस्तानी खिलाड़ी, कर दी बैन करने की मांग
एशिया कप में होगी भारत-पाक की भिड़ंत
एशिया कप 2023 का 30 अगस्त से आगाज होगा. इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. वहीं इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीम 2 सितंबर को आमने-सामने होगी. इस मुकाबले का इंतजार सभी क्रिकेट प्रेमी काफी बेसब्री के साथ कर रहे हैं. इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के बीच टूर्नामेंट में सुपर-4 और फिर फाइनल में भी भिड़ंत देखने को मिल सकती है.