विराट कोहली की लोकप्रियता पूरी दुनिया में काफी ज्यादा है. और हो भी क्यों न. ये भारतीय खिलाड़ी मॉडर्न डे क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं. उन्होंने क्रिकेट की तीनों फॉर्मैट में अपनी बादशाहत कायम की. इसके अलावा लोग उनकी पर्सनालिटी व स्टाइल के भी बहुत बड़े प्रशंसक हैं. हाल ही में 36 वर्षीय दिग्गज ने दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पीछे छोड़ दिया.
कोहली ने रोनाल्डो को पीछे छोड़ा
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो से काफी प्रभावित हैं. उन्होंने कई इंटरव्यू में ये कहा है कि रोनाल्डो उनके पसंदीदा फुटबॉलर हैं. हाल ही में कोहली ने क्रिस्टियानो को सोशल मीडिया गेम में पछाड़ दिया है. विराट ने इंस्टाग्राम पर लाइक के मामले में दिग्गज फुटबॉलर को पीछे छोड़ दिया.
साल 2024 से विराट कोहली की तीन तस्वीरों पर 20 मिलियन लाइक आए हैं. हाल ही में उन्होंने आरसीबी के खिताब जीतने की तस्वीर साझा की थी. जिसपर 20 मिलियन लोगों ने लाइक किया. वहीं क्रिस्टियानो रोनाल्डो की 2024 से दो फोटोज पर 20 मिलयन लाइक आए. तीसरे नंबर पर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर (1) का नाम है.
ये भी पढ़ें: WTC Final 2025: साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, ऑस्ट्रेलिया को पहले बैटिंग का दिया न्योता, ऐसी है दोनों की प्लेइंग 11
आरसीबी के साथ जीता खिताब
इंडियन प्रीमियर लीग में विराट कोहली और आरसीबी के 18 साल का इंतजार इस साल खत्म हुआ. आईपीएल 2025 के फाइनल में इस टीम ने पंजाब किंग्स को हराकर अपना पहला खिताब जीता. कोहली ने इस सीजन अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. दाएं हाथ के बैटर ने 15 मैचों में 657 रन ठोके.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Most Instagram Posts with 20M+ Likes since 2024:
— Tanuj (@ImTanujSingh) June 10, 2025
Virat Kohli - 3*.
Cristiano Ronaldo - 2.
Justin Bieber - 1
- King Kohli, The Global Superstar. 🐐👑 pic.twitter.com/Xa9PZYgNIL
ये भी पढ़ें: Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने मारा ऐसा छक्का, टूट गई स्टेडियम की छत, यहां है वायरल वीडियो
ये भी पढ़ें: जब सचिन से पहले राहुल द्रविड़ किए गए थे ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल, क्रिकेट जगत ने माना था 'द वॉल' का लोहा