Virat Kohli T20I Records : भारतीय सिलेक्टर्स ने बड़ा फैसला लेते हुए पूर्व कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे अनुभवी बल्लेबाजों को T20I टीम से बाहर कर दिया है. जी हां, वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई टी-20 टीम में रोहित-विराट का नाम नहीं है. माना जा रहा है की बोर्ड फटाफट फॉर्मेट के लिए युवा टीम तैयार कर रहा है. लेकिन, अगर आप विराट के पिछले 5 सालों के आंकड़ों पर गौर करेंगे, तो आपको खुद लगेगा की उनके साथ नाइंसाफी हो रही है...
Virat Kohli ने लगभग 134 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं रन
इस बात में कोई संदेह नहीं है की विराट कोहली (Virat Kohli) कुछ वक्त के लिए आउट ऑफ फॉर्म हुए थे, मगर अब वह पूरी तरह से लय में लौट चुके हैं. उनका बेस्ट T0I स्को 122* भी पिछले साल ही उनके बल्ले से आया है. इतना ही नहीं अगर, विराट के पिछले 5 सालों के रिकॉर्ड के बारे में बात करें, तो उन्होंने 139.94 की स्ट्राइक रेट और 57.75 के औसत से 1906 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 142 चौके और 71 छक्के निकले.
वहीं अगर, ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप भले ही भारतीय टीम के लिए कुछ खास ना रहा हो, मगर कोहली ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया था और वह टूर्नामेंट में सबसे अधिक (296) रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे.
ये भी पढ़ें : 4 हजार रुपये लीटर वाला पानी पीते हैं Virat Kohli, जानिए ऐसा क्या है उसमें खास
सीनियर प्लेयर्स का होना जरूरी
बीसीसीआई ने युवाओं से भरी एक टी-20 टीम तैयार कर ली है. इसकी कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में है और उपकप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया है. मगर, इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है की अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी में ही यंग प्लेयर्स अपना बेस्ट देते हैं. कई बार जब विराट या रोहित जैसे बल्लेबाज एक छोर संभालते हैं, तब दूसरे छोर से युवा खुलकर खेलते हैं और कॉन्फिडेंस हासिल करते हैं.
विराट-रोहित को बाहर करना सही?
विराट के आंकड़े तो आपने ऊपर देखे ही हैं, वहीं अगर रोहित की बात करें, तो उन्होंने पछले 5 सालों में 141.92 की स्ट्राइक रेट और 29.94 के औसत से 1767 रन बनाए हैं. ये आंकड़े खराब नहीं हैं, मगर देखा गया है की हिटमैन पिछले कुछ वक्त से अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन, विराट तो अपने बेस्ट फॉर्म में हैं और ऐसे में उनका टी-20 टीम से बाहर होना यकीनन भारतीय खेमे का एक बड़ा नुकसान है.