New Update
Advertisment
Virat kohli Records: विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के ऐसे सुपरस्टार हैं जिनका क्रिकेट के प्रति जुनून, मेहनत और फिटनेस उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाता है. मैदान पर उनकी एनर्जी और बल्ले से किए गए शानदार प्रदर्शन की वजह से ही वो आज करोड़ों फैंस के दिलों में बसते हैं. हालही मे 5 नवंबर को विराट ने अपना 36 वां जन्मदिन मनाया, आइए जानते हैं विराट कोहली के 27 ऐसे रिकॉर्ड्स जो उन्हें क्रिकेट का असली किंग बनाते हैं.
विराट कोहली के 27 जबरदस्त रिकॉर्ड (27 amazing records of Virat Kohli)
- सबसे ज्यादा वनडे शतक- विराट ने वनडे में 50 शतक लगाए हैं,
- एक वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन- विराट ने 2023 वर्ल्ड कप में 765 रन बनाकर नया रिकॉर्ड बनाया.
- सबसे तेज 13,000 वनडे रन- विराट कोहली ने सिर्फ 267 पारियों में 13 हजार रन पूरे किए, जो एक अनोखा रिकॉर्ड है.
- टी20 में सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड- विराट के नाम टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड है.
- टी20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक - विराट ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाए हैं.
- एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक - एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकार्ड भी विराट कोहली के नाम हैं.
- इंटरनेशनल क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा रन - विराट 27,134 रन बनाकर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं.
- एक दशक में 20 हजार से ज्यादा रन - विराट इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक दशक में 20 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं.
- दो टीमों के खिलाफ लगातार तीन शतक - विराट ने दो अलग-अलग टीमों के खिलाफ लगातार तीन शतक लगाए हैं.
- एक ही साल में तीनों ICC अवॉर्ड जीतने वाले पहले खिलाड़ी - 2018 में विराट ने तीनों बड़े ICC अवॉर्ड जीते.
- लगातार तीन सालों तक टेस्ट में 1000+ रन
- आईपीएल में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन
- कप्तान के तौर पर सबसे तेज 3000 वनडे रन
- कप्तान के तौर पर सबसे तेज 4000 टेस्ट रन
- वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 30 वां, 35 वां, और 40 वां, शतक लगाने का रिकार्ड
- बतौर कप्तान वनडे में लगातार तीन शतक
- विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक
- विपक्षी टीम को सबसे ज्यादा बार फॉलोऑन देने वाले भारतीय कप्तान
- कप्तान के तौर पर 150+ स्कोर
- वनडे में सबसे तेज 8000 से 13000 रन
- लगातार चार सीरीज में चार दोहरे शतक
- टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन
- इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने का रिकार्ड
- वनडे वर्ल्ड कप में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन
- वर्ल्ड कप में लगातार पांच अर्धशतक
- वनडे में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक
विराट कोहली के ये रिकॉर्ड (Virat kohli Records) बताते हैं कि वे क्रिकेट के हर फॉर्मेट में किस तरह सबसे आगे हैं. वनडे हो, टेस्ट हो या टी20, विराट कोहली हर जगह अपने हुनर से दुनिया को चौंकाया है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इन 3 विदेशी खिलाड़ियों का अनसोल्ड रहना तय, एक तो मुंबई इंडियंस को लगा चुका है चूना!
Advertisment