Advertisment

विराट कोहली के आसपास भी नहीं ठहरते पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, देखिये आंकड़े

आज हम सचिन को बारे में इसलिए बातें कर रहे हैं कि सचिन तेंदुलकर के बाद वनडे में ऐसा कौन तूफानी बल्लेबाज जिसने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं तो आइये हम आपको बताते हैं कि वनडे क्रिकेट में साल 2019 से लेकर अबतक किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. 

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
vira babar

कोहली के आसपास भी नहीं ठहरते पाकिस्तान के कप्तान बाबर( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. ऐसे तो दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. क्रिकेट में सचिन के इतने रिकॉर्ड हैं, जिसको तोड़ना सबके बस की बात नहीं है. हालांकि, क्रिकेट जगत में रिकॉर्ड बनते हैं टूटते के लिए है. इसमें तो प्लेयर खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ते रहते हैं. आज हम सचिन को बारे में इसलिए बातें कर रहे हैं कि सचिन तेंदुलकर के बाद वनडे में ऐसा कौन तूफानी बल्लेबाज जिसने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं तो आइये हम आपको बताते हैं कि वनडे क्रिकेट में साल 2019 से लेकर अबतक किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. 

अगर आंकड़े पर नजर डालें तो पता चल रहा है कि विश्व में दो बल्लेबाजों के पास सर्वाधिक रन बनाने का तमगा है. इसमें भारत के एक बल्लेबाज भी शामिल हैं. इंडिया टीम के विस्फोटक बल्लेबाज ने इतने रन बना दिए हैं कि उनके आसपास भी पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का नाम नहीं है. इससे साफ हो जाता है कि वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने में भारत का नाम है, लेकिन पाकिस्तान का नहीं. 

वनडे क्रिकेट में साल 2019 से लेकर अबतक इंडिया टीम के आक्रामक बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kholi) और वेस्टइंडीज टीम के बल्लेबाज शाई होप (Shi Hope) ने 37 मैच खेले हैं. 37 मैचों में इन दोनों तूफानी बल्लेबाजों ने 1937 रन बनाए हैं. इस हिसाब से वनडे में सर्वाधिक रन बनाने में विराट कोहली और शाई होप का नाम है. दूसरे नंबर पर एरोन फिंच (Aarin Finch) का नाम आता हैं. वे वनडे में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की कप्तानी भी करते हैं. एरोन फिंच ने 36 मैचों में 1814 रन बटोरे हैं. 

अगर सर्वाधिक रन बनाने में टॉप-3 बल्लेबाज की बात करें तो इसमें भी इंडिया टीम का नाम आता है. भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 33 मैचों में 1751 रन बना डाले हैं. वहीं, अंत में पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज और कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने 33 मैचों में 1751 रन बनाए हैं. 

2019 To 2021 Most ODI Runs 

Playar              INN           Run      Avg
शाई होप              37         1937      58.7
विराट कोहली       37         1937      55.34
एरोन फिंच           36         1814      53.35 
रोहित शर्मा          33         1751      54.72 
बाबर आजम        29         1718      66.08 

Source : Deepak Pandey

Team India Rohit Sharma Babar azam Sachin tendulkar virat kohli news pakistan captain Virat Kohli captaincy india team Virat Kohli vs Babar Azam odi stats Babar Azam runs most odi runs from 2019 to 2021 Virat Kholi runs Shi Hope Aarin Finch odi runs
Advertisment
Advertisment