Virat Kohli vs Rohit Sharma : भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) की टीमें आज पहले T-20 मैच (India vs Bangladesh T-20 Series) में आमने सामने आने जा रही हैं. तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच ही जीतकर भारत और बांग्लादेश की टीमें सीरीज में लीड लेना चाहेंगी. इस सीरीज की सबसे खास बात यह है कि भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इसमें नहीं हैं, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इस सीरीज के लिए कप्तानी सौंपी गई है. वहीं बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) भी इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं. इस सीरीज के लिए उनका चयन हुआ था, लेकिन बांग्लादेश से भारत रवाना होने से ठीक पहले आईसीसी (ICC)ने उन पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके बाद आनन फानन में महमुदूल्लाह (Mahmudullah) को कप्तान बना दिया गया. इस तरह से देखें तो दोनों ही विरोधी टीमों के कप्तान नए होंगे.
यह भी पढ़ें ः Flashback : जब दिल्ली के प्रदूषण में आमने सामने थीं भारत और श्रीलंका की टीमें, जानें फिर क्या हुआ
भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बीच इन दिनों अलग अलग रिकार्डों को लेकर भी जबरदस्त प्रतिस्पर्धा चल रही है. हर मैच में दोनों खिलाड़ुी एक दूसरे को पीछे छोड़ दे रहे हैं. भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं, इसलिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास उनसे आगे निकलने का बहुत ही शानदार मौका है. इस साल यानी 2019 की बात करें तो दोनों ही खिलाड़ियों यानी विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अब तक 36-36 मैच खेले हैं. इन मैचों में विराट कोहली (Virat Kohli Man of the match) को सात बार मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला है. वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma Man of the match) भी इस खिताब को सात बार ही जीत चुके हैं. यानी दोनों खिलाड़ी अभी तक बराबरी पर चल रहे हैं.
यह भी पढ़ें ः दिल्ली का प्रदूषण : भारत बांग्लादेश पहला मैच हो सकता है रद, आखिरी क्षणों में होगा फैसला
यही नहीं विराट कोहली (Virat Kohli) अब तक एक बार मैन ऑफ द सीरीज बने हैं, उधर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) यहां भी विराट (Virat) के बराबर हैं. विराट कोहली ने वेस्टइंडीज दौरे के दौरान यह पुरस्कार जीता था, वहीं रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई सीरीज में यह खिताब जीता है. इस सीरीज में पहली बार टेस्ट में रोहित शर्मा को सलामी बल्लेबाजी करने का मौका मिला था. इस पहली ही सीरीज में रोहित ने रनों का ढेर लगा दिया.
यह भी पढ़ें ः शाहिद कपूर अब 'जर्सी' पहनकर खेलेंगे क्रिकेट, यहां जानें क्या है पूरा माजरा
अब इस T-20 सीरीज में विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं, अगर रोहित शर्मा का वही फार्म जारी रहा जो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिखाया था तो रोहित विराट को पीछे छोड़ सकते हैं. वहीं दोनों देशों के बीच इसके बाद टेस्ट सीरीज भी होगी. इस दौरान दो मैच खेले जाएंगे, इसमें विराट कोहली टीम में वापसी करेंगे. आज मैच हुआ तो रोहित कम से कम मैन ऑफ द मैच तो बन ही सकते हैं, वहीं मैन ऑफ द सीरीज के मामले में विराट को पीछे छोड़ने के लिए दस नवंबर का इंतजार करना होगा, जब इस सीरीज का आखिरी मैच होगा.
रोहत शर्मा से इस सीरीज में इसलिए भी ज्यादा उम्मीदें हैं, क्योंकि रोहित शर्मा दोनों देशों के अब तक कके सबसे बड़े खिलाड़ी हैं.
यह भी पढ़ें ः बांग्लादेश के कप्तान महमुदूल्लाह ने दिल्ली के प्रदूषण को लेकर कही यह बड़ी बात
रोहित शर्मा (Hitman Rohit Sharma) बांग्लादेश के खिलाफ अब तक 356 रन (Rohit Sharma Triple century) बना चुके हैं. जो दोनों टीमों के बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा है, यानी अब तक कोई भी बल्लेबाज इतने रन नहीं बना सका है. दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के शब्बीर रहमान हैं. जो 236 रन बना चुके हैं, इसके बाद भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन हैं, जो 186 रन बना चुके हैं. इस तरह से देखें तो दोनों टीमों के बीच तिहरा शतक (Rohit Sharma Triple century) जड़ने वाले हिटमैन रोहित शर्मा (Hitman Rohit Sharma) अकेले बल्लेबाज हैं. इस तरह से वे साढ़े तीन सौ रनों से आगे खेलना शुरू करेंगे.
Source : News Nation Bureau