Virat Kohli vs Sri Lanka in ODI: इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत मंगलवार से हो रही है. टीम इंडिया इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस सीरीज के हर हाल में अपने नाम करना चाहेगी. क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से ही वर्ल्ड कप की तैयारी भी शुरु हो जाएगी. इस साल भारत की सरजमीं पर वर्ल्ड कप भी खेला जाएगा. जिसकी तैयारी में सभी टीमें जुटी हुई हैं. आज हम आपको उस दिग्गज भारतीय बल्लेबाज के बारे में बाताएंगे, जिसके सामने श्रीलंका के गेंदबाज, बॉलिंग करने में कांप जाते हैं.
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) हैं. विराट कोहली जब भी श्रीलंका के खिलाफ वनडे मुकाबला खेलते हैं, तो श्रीलंकाई गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटते हैं. श्रीलंका के खिलाफ वनडे मुकाबलों में विराट कोहली के आंकड़े ऐसा गवाही दे रहे हैं. मौजूदा वक्त में विराट कोहली बेहतरीन फॉर्म में हैं. ऐसे में अब देखना है कि मंगलवार को शुरू हो रही वनडे सीरीज में कैसी बल्लेबाजी करते हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs SL: इस भारतीय खिलाड़ी का श्रीलंका के खिलाफ धांसू प्रदर्शन, इंडिया की टेंशन दूर
श्रीलंका के गेंदबाज नाम से ही कांपते हैं
विराट कोहली (Virat Kohli) के आंकड़ों पर गौर करें तो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 47 वनडे मुकाबले खेले हैं, 60 की औसत से उनके बल्ले से सबसे ज्यादा 2220 रन निकले हैं. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 139 रन है. इन आंकड़ों की गवाही से ही आप समझ गए होंगे कि जब विराट कोहली वनडे मैच में बल्लेबाजी करने आते होंगे तो श्रीलंकाई गेंदबाजों की क्या स्थिति रहती होगी. उनके बल्ले की पिटाई से कोई भी गेंदबाज बच नहीं पाता है.
यह भी पढ़ें: IND vs SL: इंडिया की प्लेइंग इलेवन तय, केएल राहुल को नहीं मिलेगी जगह!
ऐसा रहा है वनडे में प्रदर्शन
विराट कोहली (Virat Kohli) के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 265 एकदिवसीय मुकाबला खेला है. 256 पारियों में उनके बल्ले से 57.47 की औसत से 12471 रन निकला है. वनडे में विराट कोहली की बल्लेबाजी शानदार रहती है. एकदिवसीय मुकाबलों में उन्होंने 44 शतक और 64 अर्धशतक जड़ा है. वनडे मुकाबले में उनका सर्वाधिक स्कोर 183 रन है. इस वक्त कोहली जिस लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं, उम्मीद है कि उनके बल्ले से इस सीरीज में बड़ी पारी देखने को मिल सकती है.