Advertisment

विराट कोहली तोड़ पाएंगे सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड, वसीम अकरम ने कह दी बड़ी बात

मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट के इतने रिकार्ड दर्ज हैं, जो उनके संन्‍यास लेने के बाद भी कोई बल्‍लेबाज नहीं तोड़ पाया है. वैसे इस वक्‍त टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के कई रिकार्ड तोड़ चुके हैं.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
wasim akram

वसीम खान Wasim Khan( Photo Credit : आईएएनएस)

Advertisment

Sachin Tendulkar vs Virat Kohli : क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम क्रिकेट के इतने रिकार्ड दर्ज हैं, जो उनके संन्‍यास लेने के बाद भी कोई बल्‍लेबाज नहीं तोड़ पाया है. वैसे इस वक्‍त टीम इंडिया (Team India) के कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) सचिन तेंदुलकर के कई रिकार्ड तोड़ चुके हैं और तेजी से उस ओर बढ़ रहे हैं, जब वे उनके कुछ और कीर्तिमान ध्‍वस्‍त करेंगे. लेकिन इसके बाद भी क्‍या विराट सचिन तेंदुलकर के सभी रिकार्ड तोड़ पाएंगे, इसको लेकर अक्‍सर सवाल उठते हैं. अब पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान और पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकमर ने भी ऐसी ही एक बात कह दी है. 

यह भी पढ़ें ः शाेएब अख्‍तर ने किया ट्विट, Dear ICC नया मीम या इमोजी ढूंढो, यहां जानिए क्‍यों 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा है कि वह इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि विराट कोहली हमवतन सचिन तेंदुलकर के 'कई' रिकार्ड तोड़ पाएंगे. वसीम अकरम ने भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा के शो आकाशवाणी पर कहा, मैं सीधी बात करता हूं और वो कहता हूं जो मुझे लगता है. मैं दोनों की तुलना नहीं कर सकता, लेकिन मुझे लगता है कि विराट कोहली काफी आगे जाएंगे और कई सारे रिकार्ड तोड़ेंगे, लेकिन क्या वो सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड तोड़ सकते हैं? मुझे शक है. सचिन के नाम काफी सारे रिकार्ड हैं. विराट कोहली वहां तक पहुंच रहे हैं, लेकिन अभी समय है.

यह भी पढ़ें ः मोहम्‍मद शमी को लगा बहुत बड़ा झटका, पत्‍नी हसीन जहां के कारण इस पुरस्‍कार की दौड़ से बाहर!

बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकमर ने कहा, वह इस जमाने के महान बल्लेबाज हैं. सचिन तेंदुलकर की तुलना में, यह दोनों अलग तरह के खिलाड़ी हैं. विराट कोहली एक बल्लेबाज और इंसान के तौर पर काफी आक्रामक हैं सकारात्मक अक्रामकता. सचिन तेंदुलकर शांत थे, लेकिन फिर भी वह काफी आक्रामक थे, उनकी शारीरिक भाषा अलग थी. एक गेंदबाज के तौर पर आप उसे भी पढ़ते हो. उन्होंने कहा, सचिन जानते थे कि मैं अगर उन्हें स्लेज करूंगा तो वो और ज्यादा प्रतिबद्ध हो जाएंगे. यह मेरे विचार हैं और मैं गलत भी हो सकता हूं. अगर मैं विराट कोहली को स्लेज करूंगा वो अपना आपा खो बैठेंगे. जब बल्लेबाज गुस्सा होता है तो वो आपको मारता है और तभी आपके पास उसको आउट करने के सबसे ज्यादा मौके होते हैं.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, अब फिर से खेल शुरू होने की संभावना

आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट करियर में 51 टेस्ट और 49 वनडे इंटरनेशनल शतक ठोके हैं. टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा रनों का रिकार्ड भी सचिन तेंदुलकर के ही नाम पर दर्ज हैं. सचिन तेंदुलकर ने टेस्‍ट में 15,921 रन और वन डे में 18,426 रन बनाए हैं. वहीं अगर विराट कोहली की ही बात करें तो विराट कोहली ने 53.62 की औसत से 7,240 टेस्ट रन, 59.33 की औसत से 11,867 वनडे रन और 50.80 की औसत से 2794 T20 इंटरनेशनल रन अब तक बनाए हैं. विराट कोहली ने टेस्ट 27 शतक और वन डे में 43 शतक अपने नाम अब तक किए हैं.

Source : Sports Desk

Virat Kohli Sachin tendulkar Wasim Akram
Advertisment
Advertisment