कितने साल और क्रिकेट खेलेंगे विराट कोहली? उनके सबसे करीबी शख्स ने बताया

Rajkumar Sharma On Virat Kohli : भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली अगले कितने सालों तक क्रिकेट खेलेंगे? इस बारे में राजकुमार शर्मा ने कुछ ऐसा कहा है, जिसे सुनकर विराट फैंस खुश हो जाएंगे...

author-image
Sonam Gupta
New Update
virat kohli will play in world cup 2027 rajkumar sharma

virat kohli will play in world cup 2027 rajkumar sharma( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Rajkumar Sharma On Virat Kohli : टीम इंडिया के दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले 15 सालों से इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना जलवा दिखा रहे हैं. 18 अगस्त को कोहली के 15 साल के इस सफर को सोशल मीडिया पर फैंस और साथी खिलाड़ियों ने जमकर सेलिब्रेट किया. इस बीच उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कोहली को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जिसे सुनकर विराट के फैंस खुशी से झूम उठेंगे. उनका कहना है कि 2023 के बाद विराट कोहली 2027 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लेंगे. 

2027 का वर्ल्ड कप भी खेल सकते हैं Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के सबसे फिट एथलीटों में गिने जाते हैं और दुनियाभर के करोड़ों लोग उनकी फिटनेस को एडमायर करते हैं. अब उनके बचपन के कोच Rajkumar Sharma ने एक इंटरव्यू के दौरान विराट के बारे में बात करते हुए कहा कि, वो आज भी उतनी ही कड़ी मेहनत करता है और ये युवाओं के लिए सीखने वाली बात है. मैं तो यही दुआं कर सकता हूं कि वह अगले 5 से 7 साल तक खेलते रहें. ऐसे में उम्मीद है कि वो 2027 का भी वर्ल्ड कप खेलेगा. विराट कोहली जब कप्तान थे, तो उन्होंने टीम के लिए कई बार अपनी बैटिंग पोजीशन बदली. ओपनिंग से लेकर चौथे नंबर तक खेले. लेकिन वे नंबर-3 पर दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. ऐसे में उन्हें उसी नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें : विराट के स्पेशल फैन ने बनवाया असली हीरो का बल्ला, कीमत उड़ा देगी होश

नंबर-3 पर ही चाहिए खेलना

विराट कोहली लिमिटेड ओवर में टीम इंडिया के नंबर-3 के बल्लेबाज हैं. हालांकि, उन्होंने अपने करियर में ओपनिंग से लेकर नंबर-4 तक क्रिकेट खेला है. राजकुमार शर्मा ने विराट कोहली की बैटिंग पोजीशन को लेकर कहा कि, विराट कोहली नंबर-3 पर दुनिया के सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक हैं. इसलिए उन्हें इसी नंबर पर खेलना चाहिए. पिछले दिनों पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि कोहली का रिकॉर्ड नंबर-4 पर भी अच्छा है. ऐसे में टीम उन्हें इस नंबर पर भी आजमा सकती है. विराट कोहली हमेशा से स्पेशल प्लेयर रहे हैं. जिसने भी उसे देखा, उन्हें पता था कि वह बहुत लंबा सफर तय करने वाले हैं. यह उसके टैलेंट और कड़ी मेहनत का ही नतीजा है, जिसने उसे यहां तक पहुंचाया है.

Source : Sports Desk

Virat Kohli विराट कोहली bcci Virat Kohli Stats विराट कोहली न्यूज virat kohli century Virat Kohli icc world cup 2023 Virat Kohli icc world cup 2027 Virat Kohli rajkumar Sharma विराट कोहली कितने साल खेलेंगे क्रिकेट
Advertisment
Advertisment
Advertisment