Virat Kohli ICC ODI Player Of The Year : टी-20 वर्ल्ड कप का बिगुल बज चुका है. जहं, टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के साथ खेले जाने वाले मुकाबले के साथ करेगी. लेकिन, इससे पहले आईसीसी ने स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को एक अहम अवॉर्ड से नवाजा है. कोहली को आईसीसी ODI प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया है. यकीनन आईसीसी इवेंट के आगाज से पहले ये विराट के लिए बड़ी गुडन्यूज है.
विराट कोहली को मिला अवॉर्ड
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली कमाल के फॉर्म में हैं. कोहली ने पिछले साल भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया था और रिकॉर्डतोड़ रन बनाए थे. इसके बाद अब आईसीसी ने कोहली को वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा है. कोहली को ये अवॉर्ड साल 2023 में उनके लाजवाब प्रदर्शन के लिए दिया गया है. ICC ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया पर विराट को 2023 में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ट्रॉफी और कैप देते हुए एक वीडियो पोस्ट किया. इसके कैप्शन में लिखा- "विराट कोहली को भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 अभियान की शुरुआत से ठीक पहले आईसीसी पुरुष वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर 2023 का पुरस्कार मिला."
विराट के नाम रहा साल 2023
पिछले एक दशक से भी अधिक वक्त से विश्व क्रिकेट में राज कर रहे विराट कोहली ने साल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने वनडे फॉर्मेट में विराट साल 2023 में सबसे अधिक वनडे रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे. उन्होंने 72.47 के औसत से 1377 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 8 अर्धशतक भी निकले. कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी कमाल का फॉर्म दिखाया था.
विराट ने छोड़ा सचिन को पीछे
भारत की मेजबानी में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 में भले ही टीम इंडिया खिताब जीतने से चूक गई हो, लेकिन विराट कोहली के प्रदर्शन ने हर किसी को अपना मुरीद बनाया था. कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप के एक एडीशन में सबसे ज्यादा रन बनाकर सचिन तेंदुलकर के 2003 वर्ल्ड कप में बनाए गए 673 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. न्यूजीलैंड के साथ खेले गए सेमीफाइनल मैच में विराट के बल्ले से विराट ने 50वां वनडे शतक लगाया था. इसी के साथ उन्होंने सचिन का 49 वनडे शतकों का रिकॉर्ड भी ब्रेक कर दिया था.
Source : Sports Desk