Virat Kohli : विराट कोहली को मिला ICC का सबसे बड़ा सम्मान, बने ODI क्रिकेटर आफ द ईयर

Virat Kohli : विराट कोहली को आईसीसी ने वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर के अवार्ड के लिए चुना है. साल 2023 में कोहली ने वनडे में कई शानदार पारियां खेली थी, जिसका इनाम उन्हें मिला है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Virat Kohli ICC ODI Cricketer of The Year

Virat Kohli ICC ODI Cricketer of The Year( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Virat Kohli ICC Men's ODI Cricketer of the Year : आईसीसी की ओर से इस वक्त साल 2023 में शानदार प्रदर्शन के लिए अवार्ड दिए जा रहे हैं. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को आईसीसी ने एक बड़ा अवार्ड दिया है. दरअसल विराट कोहली को साल 2023 के लिए वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर के अवार्ड के लिए चुना गया है. कोहली इससे पहले भी तीन बार ये अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. अभी तक दुनिया का कोई भी बल्लेबाज 4 बार वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड नहीं जीत पाया है. यानी ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है. आईसीसी की ओर से वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए विराट कोहली के अलावा भारत के ही शुभमन गिल और मोहम्मद शमी का भी नाम शामिल किया गया था. इसके साथ ही न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल का भी नाम था, लेकिन आखिरी में कोहली ने बाजी मारी. 

विराट कोहली के लिए शानदार गया था साल 2023 

विराट कोहली के लिए साल 2023 काफी शानदार गया था. पिछले साल उनकी बल्ले से कई शानदार पारियां देखने को मिला. ODI World Cup 2023 में भी कोहली का बल्ला जमकर बोला. इतना ही नहीं 2023 में विराट कोहली ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का 49 वनडे शतकों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया था. कोहली के नाम अब वनडे में 50 शतक है. उन्होंने वनडे में अब 50 सेंचुरी पूरी कर ली हैं. कोहली ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में 765 रन बनाए, जो किसी भी वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा हैं. कोहली ने इस साल कुल 1377 रन बनाए. वे अब दुनिया के ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने 8 बार वनडे के एक साल में एक हजार से ज्यादा रन बनाए हो.

विराट कोहली का वनडे रिकॉर्ड

विराट कोहली के वनडे आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने अब तक 292 वनडे मुकाबले कुल 13,848 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 58.67 का और स्ट्राइक रेट 93.58 का रहा है. कोहली के नाम वनडे में 50 शतक और 72 अर्धशतक है. जिसमें 1294 चौके और 151 छक्के शामिल है. कोहली का वनडे में सर्वाधिक स्कोर 183 रन है.

Virat Kohli sports hindi news cricket hindi news Virat Kohli Records ICC ODI Player of the Year ICC ODI Player of the Year 2023 ICC Men's ODI Cricketer of the Year Virat Kohli ODI Player of the Year 2023 ICC Award ICC ODI Player of the Year Virat Kohli
Advertisment
Advertisment
Advertisment