Advertisment

कोहली का कमाल, लॉकडाउन में इंस्टाग्राम से कमाई करने वाले दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर

एक रिपोर्ट के अनुसार कोहली इस सूची में कोहली छठे स्थान पर काबिज हैं. ‘अटेन’ ने 12 मार्च और 14 मई के दौरान ये आंकड़े जुटाये हैं जब कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण पूरी दुनिया के खेल पूरी तरह से ठप्प थे.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Virat Kohli

कोहली बने लॉकडाउन में इंस्टाग्राम से कमाई करने वाले एकमात्र क्रिकेटर( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान इंस्टाग्राम (Instagram) पर प्रायोजित पोस्ट के जरिये कमाई करने वाले दुनिया भर के खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष 10 में शामिल एकमात्र क्रिकेटर हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार कोहली इस सूची में कोहली छठे स्थान पर काबिज हैं. ‘अटेन’ ने 12 मार्च और 14 मई के दौरान ये आंकड़े जुटाये हैं जब कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण पूरी दुनिया के खेल पूरी तरह से ठप्प थे.

यह भी पढ़ेंः कोरोना का डर, ब्रावो सहित वेस्टइंडीज के इन खिलाड़ियों का इंग्लैंड दौरे से इनकार

सूची के अनुसार कोहली ने अपनी प्रायोजित पोस्ट के जरिये कुल 379,294 पौंड की कमाई की जो प्रत्येक पोस्ट 126,431 पौंड रही. पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस सूची में शीर्ष पर हैं जिनकी कमाई लगभग 18 लाख पौंड रही जबकि अर्जेंटीना और एफसी बार्सिलोना स्टार लियोनल मेस्सी (12 लाख पौंड) तथा पीएसजी के नेमार (11 लाख पौंड) दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.

यह भी पढ़ेंः जातिसूचक शब्द के इस्तेमाल पर युवराज सिंह ने मांगी माफी, जानें क्या है मामला

बास्केटबाल के महान खिलाड़ी शाक्विले ओनील (583,628 पौंड) और इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉल कप्तान डेविड बेकहम (405,359 पौंड) क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर हैं. स्वीडन के फुटबॉलर ज्लाटन इब्राहिमोविच (184,413 पौंड), एनबीए के पूर्व स्टार ड्वेन वेड (143,146 पौंड), ब्राजीली फुटबॉलर दानी एल्व्स (133,694 पौंड) और मुक्केबाज एंथोनी जोशुआ (121,500 पौंड) शीर्ष 10 में शामिल अन्य खिलाड़ी हैं.

Source : Bhasha

Virat Kohli lockdown Instagram
Advertisment
Advertisment
Advertisment