भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और पियर्स मॉर्गन के बीच ट्विटर पर जंग एक बार फिर छिड़ गई है। भारत के कबड्डी विश्व कप जीतते ही वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर ब्रिटिश पत्रकार पियर्स मॉर्गन को करारा जवाब दिया है।
वीरेंद्र सहवाग पियर्स मॉर्गन के खिलाफ ट्विटर पर लिखा कि ’भारत ने कबड्डी खेल की शुरूआत की और आठवीं बार विश्व चैंपियन बन गया। वहीं, एक देश ऐसा भी है जिसने क्रिकेट को जन्म दिया और अभी तक लोगों की टाइपिंग मिस्टेक ही सुधार रहा है।’
दोनों के बीच ट्वीटर वार इस मोड़ पर पहुंच गया था कि पियर्स मॉर्गन ने वीरेंद्र सहवाग के सामने शर्त रख दिया था कि अगर भारत के ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने से पहले इंग्लैंड क्रिकेट विश्वकप जीत लेता है तो उनको एक मिलियन दान करना होगा। पियर्स मॉर्गन की इस शर्त पर सहवाग का कोई जवाब नहीं आया है।
इससे पहले भी कबड्डी विश्वकप में भारत ने इंग्लैंड को 69-18 से हरा दिया था। जिसके बाद सहवाग ने इंग्लैंड टीम का मजाक बनाया था। अपने ट्वीट में सहवाग ने लूज की स्पेलिंग गलत लिख दिया था जिसको लेकर पियर्स मॉर्गन ने उन्हें लूज की सही स्पेलिंग बताई थी।
दरअसल पियर्स मॉर्गन ने रियो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद खुशी मनाने पर तंज कसा था। जिसके बाद से ही दोनो के बीच ट्विटर पर कहा कही शूरु हो गई।