Advertisment

बर्फीले मैदान पर वीरेंद्र सहवाग ने खेली तूफानी पारी, कहा- 'इन हाथों ने हथियार छोड़े हैं, चलाना नहीं भूले'

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने लंबे समय के बाद स्विटजरलैंड की बर्फीली पिच पर बल्लेबाजी की।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
बर्फीले मैदान पर वीरेंद्र सहवाग ने खेली तूफानी पारी, कहा- 'इन हाथों ने हथियार छोड़े हैं, चलाना नहीं भूले'

वीरेंद्र सहवाग

Advertisment

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने लंबे समय के बाद स्विटजरलैंड की बर्फीली पिच पर बल्लेबाजी की। सहवाग ने अपनी टीम डायमंड्स एकादश के लिए 31 गेंदों में 62 रनों की जबरदस्त पारी खेली। उनकी इस पारी के बाद उनके फैंस बहुत खुश नजर आ रहे हैं।

हालांकि उनकी टीम इस मैच को नहीं जीत पायी लेकिन सहवाग ने दर्शकों को अपना पुराना अंदाज दिखा दिया। इस बेहतरीन पारी के बाद सहवाग ने सोशल मीडया पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'इन हाथों ने हथियार छोड़े हैं, चलाना नहीं भूले हैं।'

सहवाग के इस ट्वीट के बाद खुद पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी खुद को इसका जवाब देने से नहीं रोक पाए। गांगुली ने लिखा, 'क्या बात कही वीरू।'

बर्फ के सफेद मैदान पर डायनमोज और रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में रॉयल्स 28 गेंद शेष रहते ही 6 विकेट से मैच जीत लिया।

और पढ़ेंः मुंबई इंडियंस ने मलिंगा को बनाया गेंदबाजी मेंटॉर

टॉस जीतकर सहवाग की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 164 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल्स की टीम ने इस 15.2 ओवर में 4 विकेट खोकर इसे पूरा कर लिया। रॉयल्स की ओर से सबसे अधिक ओवेस साह ने 34 गेंद में 74 रनों की पारी जिसमें 5 चौके और 7 छक्के शामिल थे।

रॉयल्स के कप्तान पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे और बिना खाते खोले ही आउट हो गए जबकि गेंदबाजी में उन्हें 1 विकेट मिला। वहीं ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक और शोएब अख्तर ने कमाल का प्रदर्शन किया। रज्जाक को जहां 4 विकेट मिले वही अख्तर ने दो विकेट झटके।

बर्फ के सफेद मैदान और हरी मैट की पिच पर खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ियों मैच का जमकर मजा उठाया। मैच में डायनमोज की तरफ से जहीर खान, मोहम्मद कैफ, माइक हसी, एंड्रयू सायमंड ,तिलकरत्ने दिलशान और लसिथ मलिंगा जैसे खिलाड़ी आकर्षण का केंद्र रहे।

वहीं रॉयल्स की तरफ से पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (कप्तान), शोएब अख्तर, अबुल रज्जाक, साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ और जैकालिस, न्यूजीलैंड के डेनियल विट्टोरी और इंग्लैंड के ओवेस साह मैच के प्रमुख आकर्षण का केंद्र बने।

और पढ़ेंः पैरालंपिक खिलाड़ी सकीना खातून ने पीएम मोदी को लिखा खत, मांगी मदद

Source : News Nation Bureau

ice cricket match News in Hindi Social Media Virendra Sehwag Ice Cricket Ovesh Shah Shahid Afridi chalana nahi bhoole hai hathiyar chode hai
Advertisment
Advertisment
Advertisment