Advertisment

Ram Mandir : 'बस राममय हूं...', राम लला की प्राण प्रतिष्ठा देख इमोशनल हुए सहवाग

Ram Mandir : 'बस राममय हूं...', राम लला की प्राण प्रतिष्ठा देख इमोशनल हुए सहवाग

author-image
Sonam Gupta
New Update
virender sehwag post on ram lala pran pratishtha ram mandir ayodhya

virender sehwag post on ram lala pran pratishtha ram mandir ayodhya( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Ram Mandir : अयोध्या के राम मंदिर में आखिरकार वो पावन समय आ ही गया, जिसका करोड़ों भक्तों को सैकड़ों सालों से इंतजार था. राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई और राम लला की खूबसूरत मूर्ति के दर्शन हुए. इस वक्त चारों तरफ सिर्फ प्राण प्रतिष्ठा की ही चर्चा है. जहां, एक ओर कई क्रिकेटर्स अयोध्या पहुंचे, वहीं वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी फीलिंग्स शेयर करते हुए पोस्ट किया है.

राम लला की प्राण प्रतिष्ठा देख भावुक हुए सहवाग

500 सालों का इंतजार खत्म हुआ और श्रीराम अपने भव्य और खूबसूरत मंदिर में विराजमान हो गए हैं. इसी के साथ रामलला की पहली मधुर मुस्कान वाली तस्वीर भी सामने आ गई. श्रंगारित प्रभु श्रीराम की इस मूर्ति को देखकर हर कोई मंत्र मुग्ध हो गया. इस बीच सोशल मीडिया पर चुटकीले अंदाज में पोस्ट करने वाले वीरेंद्र सहवाग का पोस्ट भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपने मन की भावनाएं शेयर की हैं. प्रभु श्रीराम की मनमोहक फोटोज शेयर करते हुए लिखा- भावुक हूं आनंदित हूं... मर्यादित हूं शरणागत हूं... सन्तुष्ट हूं नि:शब्द हूं...बस राममय हूं... सियावर रामचंद्र जी की जय. राम लल्ला आ गए. सभी जिन्होंने इसको संभव किया, बलिदान दिया, उनका कृतज्ञ हूं... जय श्री राम. सहवाग के इस पोस्ट को बहुत ही कम समय में 24 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया. वहीं कई फैंस ने रिएक्ट भी किया है. 

ये भी पढ़ें : Rinku Singh : आईपीएल में KKR रिंकू सिंह को देती है इतनी मामूली सैलरी, जानकर चौक जाएंगे आप

खत्म हुआ 500 सालों का इंतजार

500 सालों का इंतजार खत्म हो गया है और राम लला मंदिर में विराजित हो गए हैं. इस मौके पर भारत के कोने-कोने से बड़े-बड़े सितारे अयोध्या पहुंचे. तमाम नेता, अभिनेताओं के बीच कई क्रिकेटर्स भी अयोध्या पहुंचकर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए. सचिन तेंदुलकर, वेंकटेश प्रसाद, रवींद्र जडेजा, मिताली राज, सहित कई बड़े खिलाड़ी अयोध्या पहुंचकर इस ऐतिहासिक मौके पर मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें : Ram Mandir : सचिन तेंदुलकर पहुंचे अयोध्या, जल्द शुरू होगी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा

Source : Sports Desk

cricket news in hindi Ayodhya ram-mandir राम मंदिर pran Pratishtha Ram Lalla Photo Ayodhya Virender Sehwag Ram Lala sports news in india Ayodhya Ram Temple Photo
Advertisment
Advertisment