Virender Sehwag: वीरेंद्र सहवाग को क्रिकेट इतिहास के सर्वाधिक विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. सहवाग ऐसे बल्लेबाज थे जिनके सामने गेंदबाजी करने से बड़े से बड़ा गेंदबाज घबराता था. वे पहली ही गेंद से गेंदबाजों पर अटैक करना शुरु कर देते थे. सहवाग संन्यास ले चुके हैं लेकिन उनका बेटा उन्हीं के नक्शे कदम पर चल रहा है.
ठोका तूफानी दोहरा शतक
वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग फिलहाल दिल्ली की तरफ से कूच बिहार ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं. मेघालय के खिलाफ खेले जा रहे मैच में आर्यवीर ने तूफानी दोहरा शतक लगाया है. आर्यवीर दूसरे दिन के खेल की समाप्ती तक 229 गेंद में 200 रन बनाकर नाबाद थे. इस दौरान उनके बल्ले से 34 चौके और 2 छक्के निकले थे. मैच शिलांग के एमसीए क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है.
पिछले महीने टीम में हुए शामिल
आर्यवीर एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और स्थानिय स्तर पर लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद उन्हें दिल्ली की अंडर 19 टीम में पिछले महीने ही शामिल किया गया था. इस खिलाड़ी ने मौके का फायदा उठाया है और मेघालय के खिलाफ दोहरा शतक जड़ टीम में अपनी जगह मजबूत कर ली है. आर्यवीर अपने पिता की तरह ही ओपनिंग बल्लेबाज हैं. वे दिल्ली अंडर-16 की टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं.
मैच पर नजर
दिल्ली के साथ खेले जा रहे मैच में मेघालय की स्थिति कमजोर है. मेघालय पहली पारी में 104.3 ओवर में ही 260 रन बनाकर ढेर हो गई. आर्यवीर के दोहरे शतक से दिल्ली ने 2 विकेट पर 468 रन बनाकर 208 रन की बढ़त ले ली है. आर्यवीर के अलावा उनके साथ ओपनिंग करने आए अर्णव बुग्गा ने भी 114 रन की पारी खेली. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 180 रन की साझेदारी हुई.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: RCB को अगर बनना है चैंपियन तो मेगा ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों को हर हाल में खरीदना होगा
ये भी पढ़ें- IPL 2025: बाएं हाथ के इन 5 घातक गेंदबाजों के लिए मेगा ऑक्शन में सभी 10 टीमों के बीच दिखेगी जंग
ये भी पढ़ें- Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह की कप्तानी पर पैट कमिंस का बड़ा बयान, BCCI हो सकती है हैरान