वाका ग्राउंड में खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच टेस्ट

टीम इंडिया इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला गुलाबी गेंद वाला डे-नाइट टेस्ट खेलेगी.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Perth

15 सालों के बाद दोनों टीमें खेलेंगी टेस्ट मैच.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

भारतीय महिला क्रिकेट (Cricket) टीम इस साल के अंत में अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia Tour) पर एक दिन-रात का टेस्ट गुलाबी गेंद से खेलेगी और यह मुकाबला पर्थ के वाका ग्राउंड पर खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच 15 वर्षो में पहली बार टेस्ट मैच खेला जाएगा. भारतीय महिला टीम का गुलाबी गेंद (Pink Ball) से यह पहला टेस्ट मैच होगा. दिसंबर 2017 में पुरुष टीमों के बीच एशेज का मैच होने के बाद पहली बार वाका में टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस दौरे की जानकारी दी थी.

साल के अंत में दौरा
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'महिला क्रिकेट के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए, मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि टीम इंडिया इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला गुलाबी गेंद वाला डे-नाइट टेस्ट खेलेगी.' शाह के ट्वीट के तुरंत बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर शाह के हवाले से इस खबर की घोषणा की.

यह भी पढ़ेंः जोफ्रा आर्चर के चोटिल होने पर नासिर हुसैन चिंतित, कही ये बड़ी बात  

बीसीसीआई पर आरोपों के बाद दौरा
इस बीच, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी बयान जारी कर इसकी पुष्टि करते हुए कहा, 'वाका ग्राउंड महिला टीम के दूसरे दिन-रात्रि टेस्ट की मेजबानी करेगा जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम भारतीय महिला टीम का सामना करेगी.' यह निर्णय विभिन्न पक्षों की कड़ी आलोचना के बाद आया है कि बीसीसीआई ने महिला क्रिकेट की अनदेखी की है. भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद से लगभग एक साल से कोई क्रिकेट नहीं खेला. यहां तक कि महिला खिलाड़ियों के अनुबंधों की घोषणा बुधवार रात को की गई थी जबकि पुरुष टीम के अनुबंधों की घोषणा एक महीने से भी अधिक समय पहले कर दी गई थी.

यह भी पढ़ेंः WTC Final :  टीम इंडिया की नजर फाइनल पर, चेतेश्वर पुजारा बोले- कीवी गेंदबाज... 

2 जून को रवाना होगी भारतीय महिला टीम
इसके अलावा, इंग्लैंड दौरे के लिए महिला टीम की घोषणा पुरुष टीम की घोषणा के काफी बाद की गई थी, हालांकि दोनों टीमों को एक ही चार्टर उड़ान से 2 जून को इंग्लैंड के लिए प्रस्थान करना है. भारत की महिला टीम सितंबर में एक बार के टेस्ट और सफेद गेंद की श्रृंखला के लिए 15 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने के लिए तैयार है. कुल मिलाकर, दोनों टीमों ने नौ टेस्ट खेले हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया 4-0 से आगे है जबकि पांच मैच ड्रॉ के रूप में समाप्त हुए हैं.

HIGHLIGHTS

  • दोनों टीमों के बीच 15 वर्षो में पहली बार टेस्ट मैच खेला जाएगा
  • 'वाका ग्राउंड महिला टीम के दूसरे दिन-रात्रि टेस्ट की मेजबानी करेगा
  • दोनों टीमों ने नौ टेस्ट खेले हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया 4-0 से आगे है
ऑस्ट्रेलिया Cricket क्रिकेट भारतीय महिला टीम टेस्ट मैच Pink Ball Australia Tour Women Team Perth पर्थ
Advertisment
Advertisment
Advertisment