Wanindu hasaranga create history( Photo Credit : Social Media)
ICC वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर का 15वां मैच आयरलैंड और श्रीलंका के बीच खेला गया था, जिसे श्रीलंका ने 133 रनों के बड़े अंतर से जीतकर अपने नाम कर लिया है. इस मैच में श्रीलंकाई गेंदबाज वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने 5 विकेट लेते ही इतिहास रच दिया है. वह वनडे क्रिकेट में लगातार 3 बार फाइव विकेट हॉल लेने वाले पहले स्पिनर बन गए हैं. इससे पहले ओमान और यूएई के खिलाफ हसरंगा ने 5 या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया था.
Wanindu Hasaranga ने रचा इतिहास
Wanindu Hasaranga's third consecutive five-for puts Sri Lanka in the Super Six as Ireland's #CWC23 hopes end!
— ICC (@ICC) June 25, 2023
📝 #SLvIRE: https://t.co/U7ra1VHfI0pic.twitter.com/JLoXvcMCMV
श्रीलंका क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज Wanindu Hasaranga ने इतिहास रच दिया है. आज आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हसरंगा ने अपने कोटे के 10 ओवर में 79 रन देकर 5 विकेट चटकाए. इससे पहले उन्होंने ओमान के खिलाफ सिर्फ 13 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे, वहीं UAE के खिलाफ इस गेंदबाज ने 24 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे. वह 3 मैचों में 16 विकेट ले चुके हैं. Wanindu Hasaranga वनडे में बैक टू बैक 3 मैचों में फाइव विकेट हॉल लेने वाले पहले स्पिनर बन गए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, हसरंगा से पहले ये कारनामा 1990 में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वकार युनुस ने किया था.
श्रीलंका ने 133 रन से जीता मैच
वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर राउंड के 15वें मैच में आयरलैंड और श्रीलंका का सामना हुआ. जहां, टॉस जीतकर आयरलैंड की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. नतीजन, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 326 रनों का टारगेट सेट किया. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम 192 के स्कोर पर ही ढ़ेर हो गई. इसमें Wanindu Hasaranga ने अहम भूमिका निभाई, क्योंकि उन्होंने 5 विकेट चटकाए. इस जीत के साथ ही श्रीलंकाई टीम क्वालीफायर राउंड के सुपर-6 में पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें :1983 वर्ल्ड कप टीम के खिलाड़ियों को कितनी सैलरी देता था BCCI, यकीन करना मुश्किल
आईपीएल में RCB के लिए खेलते हैं हसरंगा
Wanindu Hasaranga इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं. उन्होंने IPL 2023 में फ्रेंचाइजी के लिए खेले गए 8 मैचों में 28.67 के औसत से 9 विकेट चटकाए.