Ishan Kishan : टीम इंडिया मौजूदा समय में इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. वहीं, डोमेस्टिक सीजन भी जारी है और रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट खेला जा रहा है. इस दौरान भारतीय क्रिकेट बोर्ड उन प्लेयर्स से खुश नहीं है, जो इस समय टीम इंडिया का हिस्सा ना होते हुए भी घरेलू क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं और सीधे आईपीएल में वापसी का मन बना चुके हैं. बोर्ड जल्द ही इन प्लेयर्स के लिए ऑफिशियली बयान जारी कर सकती है. मगर, फिलहाल सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि बोर्ड ईशान किशन जैसे प्लेयर, जो फिट होने के बावजूद क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, उनसे नाखुश है.
BCCI ने दी वॉर्निंग
भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान ने साउथ अफ्रीका दौरे पर अचानक ब्रेक ले लिया था और उसके बाद से ही अब तक उन्होंने मैदान पर नहीं लौटे हैं. जबकि उनके ब्रेक को अब काफी वक्त हो चुका है. हाल ही में खबर आई थी कि Ishan Kishan, पांड्या ब्रदर्स के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं. ऐसे में लोगों को लगा कि वह रणजी ट्रॉफी में आएंगे, लेकिन फिर पता चला की वह आईपीएल की तैयारी कर रहे हैं. बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया है कि, अगले कुछ दिनों में BCCI ने सभी प्लेयर्स को रणजी ट्रॉफी में उनकी घरेलू टीमों के लिए खेलने की हिदायत दी है, जब तक वह नेशनल ड्यूटी पर नहीं हैं. सिर्फ उन प्लेयर्स को ही छूट दी जाएगी, जो फिट नहीं हैं और एनसीए में रिहैब कर रहे हैं. बोर्ड जनवरी से पहले से ही आईपीएल मोड में आने वाले कुछ खिलाड़ियों से बहुत खुश नहीं है. भले ही इस इसमें ईशान किशन का नाम ना लिया गया हो, लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा कि ये वॉर्निंग भारतीय विकेटकीपर ईशान किशन के लिए ही है.
ये भी पढ़ें : Rohit Sharma : बॉलिंग से करियर शुरू करने वाले रोहित आखिर कैसे बने थे बल्लेबाज? हादसे ने बदल दी किस्मत
राहुल द्रविड़ ने भी दिया था बयान
हाल ही में जब राहुल द्रविड़ से ईशान किशन (Ishan Kishan) की वापसी को लेकर सवाल किया गया था, तब राहुल द्रविड़ ने क्लीयर कर दिया था कि जब ईशान प्रोफेशनल क्रिकेट खेलेंगे, उसी के आधार पर उनकी वापसी होगी. हेड कोच के इस बयान के बावजूद अब तक ईशान ने खेलना शुरू नहीं किया है. अब देखने वाली बात होगी कि बीसीसीआई इस मुद्दे को कैसे हैंडिल करने वाली है.
Source : Sports Desk