/newsnation/media/media_files/2025/08/05/ind-vs-eng-2025-08-05-16-06-08.jpg)
IND vs ENG Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: ओवल टेस्ट मैच मेंहैरी ब्रूक और जो रूट की शतकीय पारी पर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा भारी पड़े. इन दोनों भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी में इंग्लैंड से जीत को छिन लिया और टीम इंडिया को सिर्फ 6 रन से ऐतिहासिक जीत दिलाई. हैरी ब्रूक और जो रूट जब खेल रहे थे तब इंग्लैंड के फैंस और पूर्व क्रिकेट सोशलमीडियापरजीतकाजश्नमनानेलगगएथे.
माइकल वॉन ने पहले वसीम जाफर को चिढ़ाया था
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकलवॉनने पूर्व भारतीय क्रिकेटरवसीमजाफरकोचिढ़ातेहुएपोस्टकियाऔरलिखा, "आफ्टरनून, आशाहैआपठीकहों." लेकिनवॉनकोक्यापताथाकि मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णाइंग्लैंडइसजीतीहुईबाजीको पूरी तरह से पलट देंगे उन्हेंइसपोस्टकेलिएशर्मिंदाहोनापड़ेगा.
टीम इंडियाकेबादवसीमजाफरने माइकल वॉन के लिए मजे
भारत के जीत के बाद माइकलवॉन के मजे लेते हुए हुएवसीम जाफर ने एक पोस्ट में लिखा, "सीरीज को ड्रा पर समाप्त हुई, लेकिन सबसे ज्यादा बॉउंड्री लगाने के मामले में भारत ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी जीत चुका है." बता दें कि इंग्लैंड ने अपना पहला ODIवर्ल्ड कप 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बॉउंड्रीकाउंट के आधार पर ही जीता था.
Series drawn but India take the Anderson-Tendulkar Trophy on boundary count @MichaelVaughan 😜 #ENGvIND
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) August 4, 2025
माइकलवॉन ने वसीम जाफर को चिढ़ाने के लिए जो पोस्ट किया था, जीत के बाद जाफर ने उसी का रीप्ले देते हुए लिखा, "बैज पर लेटकर गेंद का आनंद ले रहा हूं. आप कैसे हैं माइकलवॉन." वसीम जाफर ने टीम इंडिया के जीत पर सोशल मीडिया पर कई मजेदार मीम भी शेयर किए.
Lying on a Baz having a ball, how about you @MichaelVaughan 😆 #ENGvINDhttps://t.co/HhaoGLXx4Mpic.twitter.com/xERlee5Kzc
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) August 4, 2025
Mohd Siraj to Bazball this series 😆 #ENGvINDpic.twitter.com/SZMr28QDqZ
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) August 4, 2025
England going for the Ashes tour after drawing vs India at home #ENGvINDpic.twitter.com/KkQBDSqQmz
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) August 4, 2025
मोहम्मद सिराज बने प्लेयर ऑफ द मैच, हैरी ब्रूक और शुभमन गिल को मिला प्लेयरऑफ द सीरीज
मोहम्मद सिराज ने ओवल में खेले गए पांचवे टेस्ट मैच में कुल 9 विकेट चटकाए. पहली पारी में उन्होंने 4 विकेट लिए. जबकि दूसरी पारी में सिराज ने 5 विकेट हॉल लिया. ऐसे में उन्हें ओवल टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वहीं भारत से शुभमन गिल और इंग्लैंड से हैरीब्रूक को प्लेयरऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया.
यह भी पढ़ें: Mohammed Siraj: कौन है मोहम्मद सिराज का प्यार? ओवल टेस्ट के हीरो ने खुद बताया
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: सीरीज ड्रॉ कराने के लिए मोहम्मद सिराज को BCCI से मिलेगा स्पेशल 'बोनस', रकम होगी इतनी