पर्थ टेस्ट में विराट कोहली के साथ टिम पेन (Tim Paine) का मजाक खूब चर्चा में रहा था लेकिन आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने विकेट के पीछे से भारतीय बल्लेबाजों को छेड़ना जारी रखा और इस बार उनके निशाने पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) थे. तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन तीसरे सत्र के खेल के दौरान टिम पेन (Tim Paine) अपने साथी एरोन फिंच (Aron Finch) से बात कर रहे थे कि अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एमसीजी पर छक्का जड़ता है तो वह आईपीएल (IPL) 2019 में मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) से जुड़ जाएंगे. उनकी यह बातचीत स्टंप माइक्रोफोन ने पकड़ ली थी.
टिम पेन (Tim Paine) ने अपने पास फील्डिंग के लिए खड़े एरोन फिंच (Aron Finch) से कहा, ‘मुझे राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) में से किसी एक को चुनना है. अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) यहां छक्का जड़ देता है तो मैं मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) के लिए से खेलने लग जाऊंगा.’
और पढ़ें: IND vs AUS, Boxing Day Test: टिम पेन से कोई टकराव नहीं, जीत पर होगा ध्यान- विराट कोहली
टिम पेन (Tim Paine) कुछ ओवर तक रोहित के लिये विकेटों के पीछे से टिप्पणियां करते रहे और हर बार मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) के कप्तान ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मुस्कुराकर उनका जवाब दिया.
"If Rohit hits a six here I'm changing to Mumbai" 😂#AUSvIND pic.twitter.com/JFdHsAl84b
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 27, 2018
टिम पेन (Tim Paine) ने राजस्थान रायल्स (Rajasthan Royals) की फ्रेंचाइजी में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और जोस बटलर (Josh buttler) का जिक्र करते हुए कहा, ‘राजस्थान रायल्स (Rajasthan Royals) की टीम में इंग्लैंड के कुछ ज्यादा ही खिलाड़ी हैं.’
वह इस पर भी नहीं रूके और एरोन फिंच (Aron Finch) से बात करते हुए टिम पेन (Tim Paine) ने कहा कि तुम आईपीएल (IPL) में लगभग हर टीम की तरफ से खेल चुके हो न, जिस पर एरोन फिंच (Aron Finch) ने जवाब देते हुए कहा कि सिर्फ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Banglore) को छोड़कर.
और पढ़ें: IND vs AUS, 3rd Test: मेलबर्न में विराट कोहली ने रचा एक और इतिहास, तोड़ा राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड
टिम पेन (Tim Paine) ने उनकी तरफ मजाकिया और सवालिया अंदाज में देखकर पूछा 'रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Banglore) को छोड़कर’, इसके साथ दोनों खिलाड़ी हंस पड़े.
गौरतलब है कि पर्थ टेस्ट मैच में टिम पेन (Tim Paine) और भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच तीखी बहस हो गयी थी और एक बार अंपायरों को भी हस्तक्षेप करना पड़ा था.
Source : News Nation Bureau