World Championship of Legends : दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरें इस वक्त 2 जून से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 पर टिकी हुई हैं. मगर, इस बीच एक और लीग है, जिसमें दिग्गज खिलाड़ी खेलते नजर आने वाले हैं. क्रिकेट के मैदान पर पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग का आयोजन किया जाने वाला है. इस लीग में पूर्व क्रिकेटर्स धमाल मचाते दिखेंगे और कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी. शुक्रवार को इंडिया चैंपियंस ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के लिए अपनी जर्सी लॉन्च कर दी है.
इंडिया चैंपियंस की जर्सी हुई लॉन्च
3 जुलाई से एजबेस्टन में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग की शुरुआत होने वाली है. इसमें कुल 6 देश की टीमें हिस्सा लेंगी. जहां आपको संन्यास ले चुके खिलाड़ी जलवे दिखाते नजर आएंगे. ECB ने मान्यता प्राप्त वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स क्रिकेट लीग के जरिए फैंस एक बार फिर अपने फेवरेट लेजेंड्स प्लेयर्स को मैदान पर देख सकेंगे. इस लीग में हिस्सा लेने वाली 15 सदस्यीय भारतीय टीम में एक से बढ़कर एक बड़े नाम शामिल हैं. सुरेश रैना, आरपी सिंह सहित कई बड़े खिलाड़ी इस लीग में खेलते दिखेंगे. शुक्रवार को नई दिल्ली में सुरेश रैना, आरपी सिंह और राहुल शर्मा की उपस्थिति में इंडिया चैंपियंस टीम की जर्सी लॉन्च हुई.
लीग की शुरुआत 3 जुलाई से होने वाली है. पहले दिन 2 बड़े मुकाबले खेले जाएंगे. एक तरफ इंग्लैंड और भारत आमने-सामने होंगे. जबकि, दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतर सकती हैं. 12 जुलाई को सेमीफाइनल्स और 13 जुलाई को इस लीग का फाइनल मैच खेला जाएगा.
यहां देखें पूरा शेड्यूल
3 जुलाई- इंग्लैंड बनाम भारत, ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान
4 जुलाई- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज
5 जुलाई- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, इंडिया बनाम वेस्टइंडीज
6 जुलाई- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, भारत बनाम पाकिस्तान
7 जुलाई- साउथ अफ्रीका बनाम, इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान
8 जुलाई- भारत बना ऑस्ट्रेलिया
9 जुलाई- वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान
10 जुलाई वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया, भारत बनाम साउथ अफ्रीका
12 जुलाई- टीम 2 बनाम टीम 3, टीम 1 बनाम टीम 4
13 जुलाई- फाइनल
ये भी पढ़ें : IPL Trophy : करोड़ों की कीमत वाली आईपीएल ट्रॉफी का कितना वजन होता है? एक हाथ से उठाना होता है मुश्किल!
Source : Sports Desk