कम मौकों के बाद भी पाकिस्तान का सामना करने के लिए अच्छे से तैयार: चिभाभा

चिभाभा ने इस्लामाबाद के लिए उड़ान भरने से पहले हरारे में मीडिया से कहा कि दौर पर खेले जाने वाले छह मैचों में उनकी टीम के पास पाकिस्तान को हराने की क्षमता है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Chamu Chibhabha icc

चामू चिभाभा( Photo Credit : ICC/ Twitter)

Advertisment

जिम्बाब्वे के सीमित ओवरों के कप्तान चामू चिभाभा का मानना है कि वनडे सुपर लीग की शुरूआत ने द्विपक्षीय प्रतियोगिताओं का महत्व बढ़ा दिया है और सीमित ओवरों के दौरे के लिए पाकिस्तान पहुंची उनकी टीम घरेलू टीम के खिलाफ उलटफेर कर सकती है. कोविड-19 के कारण खेल गतिविधियों में विराम लगने के बाद पाकिस्तान ने इंग्लैंड में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की जबकि जिम्बाब्वे के लिए यह पहला दौरा है.

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट की मेजबानी करेगा अहमदाबाद: सौरव गांगुली

चिभाभा ने इस्लामाबाद के लिए उड़ान भरने से पहले हरारे में मीडिया से कहा कि दौर पर खेले जाने वाले छह मैचों में उनकी टीम के पास पाकिस्तान को हराने की क्षमता है. जिम्बाब्वे को इस दौरे पर तीन एकदिवसीय और इतने ही मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेलनी है. चिभाभा ने कहा, ‘‘ हम जानते हैं कि हमारे लिए हर एकदिवसीय मुकाबला अब महत्वपूर्ण है क्योंकि हम भारत में 2023 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने के लिए अपना अभियान शुरू करेंगे. जाहिर है टीम पाकिस्तान जाने के लिए उत्साहित है, इंतजार खत्म हुआ.’’

ये भी पढ़ें- IPL 2020: चेन्नई की हार से बौखलाए महेंद्र सिंह धोनी, दे रहे हैं अजीबो-गरीब बयान

उन्होंने कहा, ‘‘हमने पहले भी पाकिस्तान में खेला है और उन्हें हराया है. हमें विश्वास है कि हम अच्छा खेल कर उन्हें टक्कर दे सकते हैं और हरा सकते हैं.’’ उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहने के बाद भी उनकी टीम पाकिस्तान का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा, ‘‘यह सुपर लीग (विश्व कप 2023 क्वालीफाइंग टूर्नामेंट) है, ऐसे में हम जो भी मैच खेलेंगे वह महत्वपूर्ण होगा. अगर हम ज्यादा मैच जीतेंगे तो विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने का मौका बढ़ेगा.’’

Source : Bhasha

pakistan Zimbabwe Zimbabwe Cricket Team pakistan vs zimbabwe PAK vs ZIM Chamu Chibhabha
Advertisment
Advertisment
Advertisment