जेसन मोहम्मद की 58 गेंदों में खेली गई नाबाद 91 रनों की पारी के दम पर मेजबान वेस्टइंडीज ने नेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में पाकिस्तान को चार विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए थे जिसे वेस्टइंडीज ने 49 ओवरों में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज ने पहली बार एकदिवसीय में 300 रनों से ज्यादा का लक्ष्य हासिल किया है।
पाकिस्तान ने अहमद शहजाद, मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक ने अर्धशतक की बदौलत विशाल स्कोर खड़ा किया था। शहजाद (67) और कामरान अकमल (47) ने पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़े।
और पढ़ें: अरविंद केजरीवाल का पलटवार, कहा हाउस टैक्स फ्री किए जाने के प्रस्ताव से बौखलाई BJP दिल्ली में बंद करा रही AAP के दफ्तर
इसके बाद हफीज ने बल्लेबाजी की कमान संभाली और 92 गेंदों में 88 रनों की पारी खेली जिसमें छह चौके और तीन छक्के लगाए। अंत में शोएब मलिक ने 38 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेल टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने सर्वोच्च स्कोर की बराबरी पर पहुंचाया।
वेस्टइंडीज की तरफ से नर्स ने चार विकेट लिए जो उनके एकदिवसीय करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 23 के कुल स्कोर पर चाडविक वॉल्टन पवेलियन लौट गए। इवान लुइस (47) और केरन पावेल (61) ने टीम को संभालते हुए टीम को 91 के स्कोर तक पहुंचा दिया।
और पढ़ें: 'आप' सरकार पर शुंगलू समिति की रिपोर्ट, बीजेपी-कांग्रेस ने केजरीवाल से मांगा इस्तीफा
इसके बाद जेसन ने अपना कमाल दिखाया और पाकिस्तान के गेंदबाजों पर करारे प्रहार जारी रखे। कप्तान जेसन होल्डर के जाने के बाद आए नर्स ने 15 गेंदों में 34 रन बनाते हुए मोहम्मद के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई।
और पढ़ें: अयोध्या विवाद पर उमा भारती ने कहा, राम मंदिर के लिए जेल जाने और फांसी लटकने तक को तैयार
Source : News Nation Bureau