Advertisment

वेस्‍टइंडीज के कप्‍तान जेसन होल्‍डर बोले, भारत और इंग्‍लैंड सीरीज से हम कमाते हैं पैसे

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर का मानना है कि अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि छोटी टीमों को भी नियमित रूप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका मिले.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
Jason Holder

Jason Holder ( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

England vs West Indies : वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर (Jason Holder) का मानना है कि अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि छोटी टीमों को भी नियमित रूप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका मिले, क्योंकि कोविड-19 (Covid 19) महामारी के बीच भारत, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के पास ही जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में मैचों का आयोजन कराने के लिए जरूरी संसाधन हैं. क्रिकेट जगत ने महामारी के बीच इंग्लैंड का दौरा करने के वेस्टइंडीज के फैसले की सराहना की थी. मंगलवार को इंग्लैंड ने तीन टेस्ट की सीरीज 2-1 से जीती जिसके साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बहाल हुआ था. सीरीज का आयोजन जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में किया गया लेकिन इससे आयोजन के खर्चे काफी बढ़ गए. कप्‍तान जेसन होल्डर ने कहा कि वेस्टइंडीज जैसी टीमों को इस तरह का वातावरण तैयार करने में जूझना पड़ सकता है. 

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 को खेल मंत्रालय से मिली मंजूरी, शेड्यूल भी तैयार, जानिए अब किसकी है देरी

जेसन होल्डर ने इंग्लैंड के मैनचेस्‍टर में तीसरे टेस्ट के समाप्त होने के बाद कहा, अगर जल्द ही कुछ नहीं हुआ तो हम देखेंगे कि छोटे देश कम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं क्योंकि हम यह खर्चा नहीं उठा सकते. अब चार या पांच मैचों की सीरीज की जगह दो या तीन मैचों की सीरीज हो रही है. उन्होंने कहा, और हमारे लिए इससे अधिक की मेजबानी काफी मुश्किल है विशेषकर कैरेबिया में. हमारे लिए यह गंभीर दुविधा है. मुझे लगता है कि संबंधित लोगों को बैठकर इस पर विचार करने की जरूरत है. वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच सीरीज सिर्फ दो जगहों मैनचेस्टर और साउथम्पटन में खेली गई और आठ हफ्ते के दौरे के दौरान दोनों टीमें स्टेडियम के होटल में ही ठहरीं. जेसन होल्डर ने उम्मीद जताई कि इंग्लैंड की टीम भी उनके नक्शेकदम पर चलते हुए जल्द ही कैरेबियाई देशों का दौरा करेगी. कप्‍तान जेसन होल्‍डर ने कहा कि हम सिर्फ इंग्लैंड की सीरीज से ही पैसा कमाते हैं और मुझे लगता है कि भारत से. आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से कोई फायदा या नुकसान नहीं होता और बाकी सभी सीरीज से हमें नुकसान उठाना पड़ता है. लेकिन इस मुश्किल के समय में सिर्फ इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और संभवत: भारत ही क्रिकेट की मेजबानी कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें ः ICC ODI Ranking : विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह का जलवा, जानिए पूरी लिस्‍ट

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड पर कोविड-19 महामारी के वित्तीय असर को देखते हुए वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों और स्टाफ को वेतन कटौती का सामना करना पड़ रहा है. होल्डर ने कहा, वित्तीय रूप से वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए पिछले कुछ साल मुश्किल रहे. हमें वेतन कटौती का सामना करना पड़ा इसलिए अगर 2020 के अंत से पहले सीरीज की मेजबानी संभव हुई तो हम एक संगठन के रूप में काम करते रह पाएंगे. जेसन होल्डर ने कहा कि दौरे के दौरान चुनौतियों के बावजूद उन्होंने इसका लुत्फ उठाया.

Source :

Jason holder ENG vs WI INDvWI
Advertisment
Advertisment
Advertisment