वेस्टइंडीज की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान कीरेन पोलार्ड का मानना है कि कोविड-19 महामारी के कारण मिला विश्राम करियर को लेकर आत्ममंथन करने का अच्छा समय है और खिलाड़ियों को इसका उपयोग मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रहने के लिये करना चाहिए.
यह भी पढ़ें : मोहम्मद हफीज को पीसीबी ने जमकर लगाई फटकार, आप भी जानिए कारण
कोरोना वायरस के कारण विश्व भर में 12000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 250,000 से अधिक लोग संक्रमित है. इसके कारण दुनिया भर में खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई हैं. पोलार्ड ने कहा कि यह अपने खेल पर ध्यान देने का अच्छा समय है.
कीरेन पोलार्ड ने जमैका ग्लीनर से कहा, यह आत्ममंथन के लिये अच्छा समय है. यह खुद को समझने का अच्छा समय है. यह जानने के लिये यह अच्छा समय है कि अपने करियर में एक व्यक्ति के तौर पर आप कहां हो और आगे आप क्या हासिल करना चाहते हो. पोलार्ड दायीं जांघ में चोट के कारण पाकिस्तान सुपर लीग में नहीं खेल पाये थे.
यह भी पढ़ें : धोनी टी 20 विश्व कप में नहीं होने चाहिए, इस गेंदबाज ने बताया कारण
कीरेन पोलार्ड ने कहा कि यह समय अपनी फिटनेस पर काम करने और आगामी सत्र के लिये तैयार रहने का है. पोलार्ड ने कहा, आपको इस समय का सदुपयोग खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखने के लिये करना चाहिए क्योंकि जब परिस्थितियां अनुकूल होगी तो हो सकता है कि तब तैयारियों के लिये अधिक समय न मिले.
Source : PTI