Advertisment

अफगानिस्तान सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने की टीम की घोषणा, डैरेन ब्रावो की छुट्टी

जोसेफ के अलावा लेफ्ट आर्म स्पिनर जोमेल वारिकन और सलामी बल्लेबाज सुनील एम्ब्रिस को भी चयनकतार्ओं ने टीम में चुना है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
अफगानिस्तान सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने की टीम की घोषणा, डैरेन ब्रावो की छुट्टी

ब्रैंडन किंग( Photo Credit : https://twitter.com/windiescricket)

Advertisment

वेस्टइंडीज ने अगले महीने भारत में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट और वनडे तथा टी-20 सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, सलामी बल्लेबाज डैरेन ब्रावो को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है. इसके अलावा चोटिल तेज गेंदबाज शैनन गेब्रियल की जगह अल्जारी जोसेफ को टीम में बुलाया गया है. उंगली की चोट से जूझने वाले शे होप को टेस्ट और वनडे दोनों टीमों में शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें- BCCI अध्यक्ष बनने के बाद सौरव गांगुली को होगा करोड़ों का नुकसान, इस वजह से महंगा पड़ेगा पद

ब्रावो ने भारत के खिलाफ चार पारियों में केवल 47 रन बनाए थे. ब्रावो के अलावा भारत के खिलाफ दूसरे मैच से टेस्ट में पदार्पण करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जेहमर हेमिल्टन को भी अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के लिए टीम से बाहर रखा गया है. जोसेफ के अलावा लेफ्ट आर्म स्पिनर जोमेल वारिकन और सलामी बल्लेबाज सुनील एम्ब्रिस को भी चयनकतार्ओं ने टीम में चुना है.

ये भी पढ़ें- BCCI अध्यक्ष बनने से पहले ही सौरव गांगुली ने विराट कोहली दिया ये ऑर्डर, जानें पूरा मामला

वेस्टइंडीज की टीम पांच नवंबर से एक दिसंबर तक देहरादून में अफगानिस्तान के साथ तीन टी-20, तीन वनडे और एक टेस्ट मैच खेलेगी. टेस्ट मैच 27 नवंबर से शुरू होगा. इसके अलावा वनडे और टी-20 टीमों में दो नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. इनमें बल्लेबाज ब्रैंडन किंग और लेग स्पिनर हेडन वॉल्श जूनियर शामिल हैं, जिन्हें वनडे और टी-20 टीमों में जगह दी गई है. इन दोनों खिलाडियों को कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपपीएल) में उनके शानदार प्रदर्शन के चलते पहली बार टीम में शामिल किया गया है.

टीम:
टेस्ट टीम- जेसन होल्डर (कप्तान), शे होप, जॉन कैंपबेल, क्रैग ब्रैथवेट, शिमरॉन हेटमायर, शामर ब्रूक्स, रोस्टन चेज, शेन डाउरिक, सुनील एम्ब्रिस, जोमेल वारिकन, रहकीम कॉर्नवाल, केमार रोच, कीमो पॉल और अल्जारी जोसेफ.

टी20- किरॉन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, एविन लुइस, शिमरॉन हेटमायर, शरफेन रदरफोर्ड, ब्रैंडन किंग, फेबियन एलन, जेसन होल्डर, हेडन वॉल्श जूनियर, लेंडल सिमंस, खेरी पियरे, शेल्डन कॉट्रेल, दिनेश रामदीन, केसरिक विलियम्स और अल्जारी जोसेफ.

वनडे- किरॉन पोलार्ड (कप्तान), शे होप, एविन लुइस, शिमरॉन हेटमायर, सुनील एम्ब्रिस, निकोलस पूरन, ब्रैंडन किंग, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, हेडन वॉल्श जूनियर, खेरी पियरे, शेल्डन कॉट्रेल, कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ और रोमारियो शेफर्ड.

Source : आईएएनएस

Cricket News Sports News Cricket West Indies Cricket Team West Indies Cricket Board Afghanistan Vs West Indies WIndies Cricket West Indies vs Afghanistan
Advertisment
Advertisment