Advertisment

वेस्टइंडीज ने फिल सिमंस को दूसरी बार नियुक्त किया टीम का कोच

विंडीज ने 2016 में टी-20 विश्व कप अपने नाम किया था लेकिन छह महीने बाद ही सिमंस की छुट्टी कर दी गई थी.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
वेस्टइंडीज ने फिल सिमंस को दूसरी बार नियुक्त किया टीम का कोच

बोर्ड के अधिकारियों के साथ कोच फिल सिमंस( Photo Credit : https://twitter.com/windiescricket)

Advertisment

फिल सिमंस को एक बार फिर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. बता दें कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने सिमंस को टी-20 विश्व कप-2016 के कुछ समय बाद पद से हटा दिया था. सिमंस का वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (सीडब्ल्यूआई) के साथ नया करार चार साल का है. विंडीज ने 2016 में टी-20 विश्व कप अपने नाम किया था लेकिन छह महीने बाद ही सिमंस की छुट्टी कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें- ICC का ऐतिहासिक फैसला, सुपरओवर टाई होने के बाद भी सुपरओवर से ही होगा विजेता का ऐलान

इसके बाद वह अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रहे और उनके रहते टीम ने 2019 वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया. लेकिन टीम विश्व कप में अच्छा नहीं कर सकी और अंकतालिका में सबसे निचले स्थान पर रही थी. सिमंस ने हाल ही में कैरिबियन प्रीमियर लीग में बारबाडोस त्रिडेंट्स को लीग का खिताब दिलाया है.

ये भी पढ़ें- जिम्बाब्वे क्रिकेट के लिए साल की सबसे अच्छी खबर, आईसीसी ने टीम पर लगा बैन हटाया

सीडब्ल्यूआई अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने कहा, "सिमंस को वापस लाकर हम न सिर्फ गलती को सुधार कर रहे हैं बल्कि मैं तो इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि सीडब्ल्यूआई ने सही समय पर सही काम के लिए सही इंसान को चुना है. मैं साथ ही फ्लोयड रेइफर का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने अंतरिम कोच रहते हुए काफी मेहनत की."

ये भी पढ़ें- धड़ाधड़ रिकॉर्ड बनाने के बावजूद इन खिलाड़ियों से पीछे हैं विराट कोहली, टॉप पर हैं ये दिग्गज

बोर्ड के क्रिकेट निदेशक, जिम्मी एडम्स ने कहा, "एक मजबूत चयन प्रक्रिया के बाद से फिल सिमंस को दोबारा मुख्य कोच नियुक्त कर मैं काफी खुश हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि अंतर्राष्ट्रीय टीम में सुधार के लिए जो जरूरी अनुभव और नेतृत्व क्षमता होती है फिल उसे टीम में लेकर आएंगे."

Source : आईएएनएस

Cricket News Sports News Cricket West Indies Cricket Team West Indies Cricket Board Phil Simmons West Indies Coach
Advertisment
Advertisment