पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस ने कहा कि वेस्टइंडीज को इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के निर्णायक तीसरे टेस्ट मैच से शाई होप को आराम देना चाहिए क्योंकि बार-बार असफलता उसके करियर को प्रभावित कर सकती है. एम्ब्रोस ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘हेडिंग्ले में शानदार शतक लगाने के बाद इस बल्लेबाज के साथ कुछ गलत हो रहा है.’’
ये भी पढ़ें- IPL 2020: आईपीएल की तैयारियों में जुटे खिलाड़ी, रैना-शमी समेत पसीना बहा रहे हैं ये धुरंधर
होप ने 2017 की श्रृंखला में हेडिंग्ले में दो शतकीय पारियां खेली थी. यह विकेटकीपर-बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला की अपनी चार पारियों में 30 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाया हैं. उन्होंने श्रृंखला में अब तक 25, 7, 16 और 9 रन बनाये हैं.
ये भी पढ़ें- क्रिकेट पर आज भी कायम है BCCI की हुकुमत, सौरव गांगुली के आगे ICC ने टेके घुटने
वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट और एकदिवसीय में 630 विकेट लेने वाले एम्ब्रोस ने कहा, ‘‘हमें अभी जैसा दिख रहा है वह उससे काफी बेहतर खिलाड़ी है. जाहिर तौर पर उसका आत्मविश्वास अभी कम है. संभव हो तो उसे अगले मैच में विश्राम देना चाहिए ताकि वह कुछ आत्मविश्वास हासिल कर सके. अगर वह इसी तरह असफल होता रहा तो उसका करियर प्रभावित हो सकता है.’’
Source : Bhasha