Advertisment

वेस्टइंडीज के लिए 100 टेस्ट मैच खेलना मेरा सपना: डैरेन ब्रावो

डारेन ब्रावो (Darren Bravo) ने अपनी वापसी को सार्थक करते हुए एंटीगुआ में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में संयम से भरी बेहतरीन पारी खेली थी.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
वेस्टइंडीज के लिए 100 टेस्ट मैच खेलना मेरा सपना: डैरेन ब्रावो

वेस्टइंडीज के लिए 100 टेस्ट मैच खेलना मेरा सपना: डैरेन ब्रावो

Advertisment

बाएं हाथ के बल्लेबाज डारेन ब्रावो (Darren Bravo) ने कहा है कि बचपन से उनका सपना अपने देश वेस्टइंडीज (West Indies) के लिए 100 टेस्ट मैच खेलना था और अभी भी वह इसी सपने को लेकर जी रहे हैं. डारेन ब्रावो (Darren Bravo) की लंबे समय बाद विंडीज टेस्ट टीम में वापसी हुई है. डारेन ब्रावो (Darren Bravo) ने अपनी वापसी को सार्थक करते हुए एंटीगुआ में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में संयम से भरी बेहतरीन पारी खेली थी.

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो को दिए इंटरव्यू में डारेन ब्रावो (Darren Bravo) ने कहा, 'बचपन से मेरा लक्ष्य वेस्टइंडीज (West Indies) के लिए 100 टेस्ट मैच खेलना था. मैंने जब पदार्पण किया तब भी यही मेरा लक्ष्य था और अभी भी मेरा यही लक्ष्य है. मुझे नहीं लगता कि कोई इसे बदल सकता है. मैंने अभी तक 51 टेस्ट खेल लिए हैं. अब बस कुछ और टेस्ट बाकी हैं. उम्मीद है कि मैं अगले पांच साल तक और खेल सकूं. टेस्ट क्रिकेट निश्चित तौर पर खिलाड़ी की असली परीक्षा होता है.'

और पढ़ें: Record: 81 साल बाद परेरा ने दोहराया इतिहास, मैच की दोनों पारियों में लगाया दोहरा शतक 

डारेन ब्रावो (Darren Bravo) ने कहा कि वह तीनों प्रारूप में चयन के लिए उपलब्ध हैं.

डारेन ब्रावो (Darren Bravo) ने कहा, 'वेस्टइंडीज (West Indies) के लिए खेलने पर मेरा पूरा ध्यान है. मैं तीनों प्रारूपों में चयन के लिए उपलब्ध हूं. मुझे वापसी करते हुए अच्छा लग रहा है.'

और पढ़ें: Ranji Trophy 2018-19 Final: विदर्भ की गेंदबाजी के सामने मुश्किल में सौराष्ट्र 

वेस्टइंडीज (West Indies) ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड पर 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है.

Source : IANS

Cricket Antigua Darren Bravo windies
Advertisment
Advertisment
Advertisment