Advertisment

WI VS SL: वेस्ट इंडीज ने श्रीलंका को हराया, शाई होप ने तहलका मचाया

वेस्टइंडीज की नई रन मशीन कहे जाने वाले शाई होप हैं

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
Shai hope

शाई होप( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

115, 51, 72, 110, 84, 64, ये आकड़े हैं वेस्टइंडीज की नई रन मशीन कहे जाने वाले शाई होप के, जिनका बल्ला लगातार रनों का अंबार लगा रहा है. शाई होप वनडे क्रिकेट में लगातार 6 पारियों में 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेल चुके हैं. इस तरह से होप वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज और क्रिस गेल जैसे दिग्गजों के खास क्लब में शामिल हो गए. र्डन ग्रीनिज ने ये कारनामा साल 1979-80 में किया था तो क्रिस गेल ने 2018-19 में इस कारनामे को दोहराया था. हालांकि वनडे की सबसे ज्यादा पारियों में 50 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज जावेद मियांदाद के नाम है, मियांदाद ने इस रिकॉर्ड को साल 1987 में बनाया था और ये रिकॉर्ड आज भी बरकरार है.

ये भी पढ़ें: Ind vs Eng:मैन ऑफ द मैच इशान किशन ने मैच के बाद चहल से बोली मजेदार बात

ये तो रिकॉर्ड की बात रही अब बात करते हैं कैरिबियाई रॉकस्टार शाई होप की जो इस वक्त अपने शानदार फॉर्म में है. हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई घरेलू वनडे सीरीज़ में वेस्टइंडीज की टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 3 मैचों की सीरीज को 3-0 से फतेह किया और इस जीत की स्क्रिप्ट लिखी शाई होप ने जिन्होंने अपने बल्ले का दम दिखाया और श्रीलंकाई टीम को चारो खाने चित्त कर दिया. शाई होप ने 3 मैच की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा 258 रन बनाए. ये कहना गलत नहीं होगा कि शे होप मॉडर्न क्रिकेट के उन बल्लेबाजो में शामिल है जो व्हाइट बॉल क्रिकेट में अपनी उपयोगिता साबित कर चुके है वनडे क्रिकेट में उनके आकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं.

विंडीज़ की रन मशीन

शाई होप का अभी तक का वनडे करियर शानदार रहा है शाई होप ने अब तक 81 वनडे खेले हैं जिसमें से होप ने 53.74 की बेजोड़ औसत के साथ 3547 रन बनाए हैं.इस दौरान होप के बल्ले से 10 शतक और 19 अर्धशतक निकले हैं.

विदेश में भी चलता है बल्ला

होप उन बल्लेबाजो में शामिल है जिनका बल्ला घर के बाहर भी खूब चलता है और आकंड़े भी इसके गवाह है. शाई होप ने घर में खेले 31 वनडे की 28 पारियों में 984 रन बनाए, इस दौरान होप का औसत 37.84 का रहा इस बीच होप के बल्ले से एक शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं. घर से बाहर खेले गए 28 मैच की 27 पारियों में होप ने 68.34 की धमाकेदार औसत के साथ 1572 रन बनाए. इस बीच होप ने 7 शतक और 6 अर्धशतक जड़े जबकि न्यूट्रल वेन्यू की बात करें तो होप ने 22 मैच में 58.29 की दमदार औसत के साथ 991 रन बनाए इस बीच होप के बल्ले से 2 शतक और 6 अर्धशतक निकले. मौजूदा दौर में जब क्रिकेट की परंपरागत गत शैली बैकफुट पर है तब शे होप जैसे बल्लेबाज अपनी तकनीक और शैली से राहत देते हैं.

HIGHLIGHTS

  1.  वेस्टइंडीज की नई रन मशीन कहे जाने वाले शाई होप हैं
  2. शाई होप का अभी तक का वनडे करियर शानदार रहा है
  3. होप उन बल्लेबाजो में शामिल है जिनका बल्ला घर के बाहर भी खूब चलता है

 

WI vs SL Shai Hopes
Advertisment
Advertisment