WI vs IND : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज टीम इंडिया ने 1-0 से जीत ली है. अब दोनों टीमों के बीच 27 जुलाई को पहला वनडे मैच बार्बाडोज में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए भारत ने तो पहले ही स्क्वाड का ऐलान कर दिया था और अब वेस्टइंडीज ने भी टीम जारी कर दी है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको WI vs IND के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के बारे में पूरी जानकारी देते हैं....
27 जुलाई से शुरू होगी वनडे सीरीज
27 जुलाई से भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत होगी. सीरीज का पहला मुकाबला त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा. पूरे शेड्यूल की बात करें, तो
पहला वनडे :- 27 जुलाई, केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस
दूसरा वनडे :- 29 जुलाई, केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस
वहीं तीसरा वनडे :- 1 अगस्त, ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी, त्रिनिदाद
ये भी पढ़ें : एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे विराट, यंग प्लेयर के लिए फिर दी अपनी कुर्बानी....
ODI सीरीज में वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 139 एकदिवसीय मुकाबले खेले गए हैं. इसमें 70 मैच वेस्टइंडीज ने जीते हैं, तो वहीं 63 मुकाबलों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है. वहीं 2 मैच टाई रहे हैं. हालांकि, मौजूदा समय में वेस्टइंडीज की टीम जिस फॉर्म में है, उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा की भारत वनडे सीरीज को जीतने का प्रबल दावेदार होगा.
यहां देखें दोनों टीमें
वेस्टइंडीज टीम :- शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप कप्तान), डोमिनिक ड्रेक्स, शिम्रोन हेटमायर, एलिक अथानाजे, यानिक कारिया, कीसी कार्टी, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोटी, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, ओशेन थॉमस.
टीम इंडिया :- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), शार्दुल ठाकुर, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.
Source : Sports Desk