Jersey Number Retirement : क्रिकेट ही नहीं बल्कि कोई भी टीम गेम खेलने वाले स्पोर्ट्सपर्सन अक्सर जर्सी पर नंबर के साथ मैदान पर उतरते हैं और देखते ही देखते वो नंबर उनकी पहचान बन जाता है. जी हां, अब यदि उदाहरण के तौर पर क्रिकेटर्स की जर्सी की बात करें, तो हर किसी को अपने फेवरेट क्रिकेटर की जर्सी का नंबर याद होता है. मगर क्या आपने कभी सोचा है कि किसी प्लेयर के रिटायर होने के बाद उसके जर्सी नंबर का क्या होता है? आइए आज आपको जर्सी नंबर के रिटायर होने के बारे में विस्तार से बताते हैं...
जर्सी नंबर रिटायर होने के बाद क्या होता है?
जैसा की आप सभी जानते हैं कि एथलीट्स की जर्सी पर अक्सर नंबर लिखे होते हैं, जो उनके लकी नंबर होते हैं. कोई भी प्लेयर जर्सी नंबर सिलेक्ट करने के लिए आजाद होता है. मगर, जब बोर्ड अपने किसी प्लेयर के जर्सी नंबर को रिटायर कर देता है, तो कोई भी खिलाड़ी उस नंबर की जर्सी नहीं पहन सकता. मगर, हर क्रिकेटर के रिटायरमेंट पर उसकी जर्सी को रिटायर नहीं किया जाता, बल्कि आज तक भारत के सिर्फ 2 क्रिकेटर्स की जर्सी को रिटायर किया गया है. आइए आपको उनके बारे में बताते हैं.
सचिन का जर्सी नंबर-10 हुआ था रिटायर
भारतीय क्रिकेट टीम के मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का जर्सी नंबर-10 था. वह इसी नंबर की जर्सी के साथ मैदान पर उतरते थे. मगर, उनकी उपलब्धियों और भारतीय क्रिकेट में दिए गए योगदान के चलते सम्मानपूर्वक उनके जर्सी नंबर को साल 2017 में रिटायर कर दिया गया था. जी हां, सचिन पहले भारतीय क्रिकेटर बने, जिनके जर्सी नंबर को रिटायर किया गया.
धोनी की जर्सी नंबर 10 हुई रिटायर
सचिन तेंदुलकर के बाद भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जर्सी नंबर को भी रिटायर कर दिया गया. माही के लिए 7 नंबर लकी था और वह इसी नंबर की जर्सी पहनकर क्रिकेट खेलते थे. मगर, इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके धोनी की जर्सी को भी रिटायर कर दिया गया है. इसका मतलब है कि अब कोई भी क्रिकेटर 10 या 7 नंबर की जर्सी नहीं पहन सकता.
ये भी पढ़ें : पहली सैलरी से अब 150 गुना अधिक कमा रहे हैं हार्दिक, जानें पहले IPL सीजन में कितनी थी ऑलराउंडर की सैलरी
ये भी पढ़ें : क्या है भारत का राष्ट्रीय खेल? 99% लोग नहीं जानते हैं सही जवाब
Source : Sports Desk