Advertisment

Stop Clock Rule : क्रिकेट में आया 'स्टॉप क्लॉक' नियम, सावधानी हटते ही कटेंगे 5 रन

Stop Clock Rule In Cricket : आईसीसी क्रिकेट में ‘स्टॉप क्लॉक’ नाम के एक नियम को लागू करने जा रही है. तो आइए आपको बताते हैं इस नियम के तहत क्या होगा? और कब इस नियम को लागू किया जाएगा...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Stop Clock Rule In Cricket

Stop Clock Rule In Cricket ( Photo Credit : Social Media)

Stop Clock Rule In Cricket :  नियम क्रिकेट के खेल को और भी खास बनाते हैं. अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ‘स्टॉप क्लॉक’ नियम लागू करने जा रही है. ICC की तरफ से बताया गया है कि वनडे और टी20 मैचों में इलेक्ट्रॉनिक क्लॉक यानी स्टॉप क्लॉक को जोड़ा जा रहा है. यह घड़ी दिसंबर 2023 और अप्रैल 2024 के बीच फुल मैंबर मैंस वनडे और टी20 इंटरनेशनल में इस्तेमाल किया जाएगा. इस दौरान लगभग 59 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे.  

Advertisment

क्या है Stop Clock नियम?

ICC ने बयान में कहा है कि, क्लॉड 41.9 के अंडर ‘स्टॉप क्लॉक’ से ओवरों के बीच लगने वाले समय को लिमिटेड कर दिया जाएगा. इसका मतलब है कि बॉलिंग टीम को पिछला ओवर खत्म करने के 60 सेकेंड के अंदर ही अगले ओवर की पहली गेंद फेंकने के लिए तैयार रहना होगा. एक और दो बार यदि टीम ऐसा करती है, तो उन्हें चेतावनी दी जाएगी और कोई फाइन नहीं लगेगा. मगर, पारी में तीसरी बार यदि कोई टीम ऐसा करने में नाकाम रहने पर फील्डिंग टीम के खिलाफ 5 रन की पेनल्टी लगाई जाएगी. मतलब, नियम के तहत अब यदि पारी के बीच पहला ओवर खत्म करने के बाद दूसरे ओवर शुरू करने में कोई टीम 60 सेकेंड यानि एक मिनट से अधिक वक्त खर्च करती है, तो उसे पैनाल्टी के तौर पर 5 रन गंवाने होंगे.

Advertisment

ये भी पढ़ें : Rishabh Pant : दिल्ली कैपिटल्स ने लगाया दिमाग, इस नए नियम के साथ IPL 2024 में खेलेंगे ऋषभ पंत !

Stop Clock नियम कब होगा लागू?

वेस्टइंडीज और इग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के साथ ही‘स्टॉप क्लॉक’ ट्रायल शुरू होने वाला है. ICC ने सोमवार को यह जानकारी दी. ट्रायल की शुरुआत मंगलवार को बारबडोस में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के साथ होगी. ICC के क्रिकेट जनरल मैनेजर वसीम खान ने Stop Clock नियम को लेकर कहा, ‘‘हमारा ध्यान इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में खेल की गति में इजाफे के तरीके ढूंढने पर है. वाइट बॉल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में स्टॉप क्लॉक ट्रायल से पहले 2022 में खेलने की नई परिस्थितियों को सफलतापूर्वक लागू किया गया. इसके अनुसार निर्धारित समय में अगर टीम आखिरी ओवर की पहली गेंद फेंकने की स्थिति में नहीं होती है तो उसे अंदरूनी घेरे के बाहर सिर्फ 4 फील्डर को खड़ा करने की स्वीकृति होगी.’’

Advertisment

Source : Sports Desk

New Stop Clock Rule Start In Cricket England vs West Indies What is Stop Clock Rule England Tour Of West Indies 2023 ICC Stop Clock Rule Stop Clock Rule In Cricket What Is New Stop Clock Rule
Advertisment
Advertisment