/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/02/sehwag-dhoni-1-43.jpg)
when ms dhoni dropped virender sehwag in cb series ( Photo Credit : Twitter)
Sehwag & MS Dhoni : वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने खुलासा किया कि वह 2008 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते थे. इसकी वजह थे एमएस धोनी (MS Dhoni). दरअसल, कप्तान माही ने कुछ मैचों में फ्लॉप होने के कारण वीरू को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया था. सहवाग ने बताया कि तब सचिन तेंदुलकर ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान वनडे से संन्यास की घोषणा करने से रोक दिया था. सहवाग ने त्रिकोणीय श्रृंखला में भारत के पहले चार मैचों में 6, 33, 11 और 14 रन बनाए. इस पर कप्तान एमएस धोनी ने उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया. भारत ने उस सीबी श्रृंखला के तीन सर्वश्रेष्ठ फाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की.
सहवाग ने यह कहानी साझा की जब उनसे पूछा गया कि क्या विराट कोहली अपनी खराब फॉर्म से उबरने के लिए क्रिकेट से ब्रेक लेने पर विचार करेंगे. उन्होंने कहा, '2008 में जब हम ऑस्ट्रेलिया में थे तो मेरे दिमाग में यह (रिटायरमेंट) सवाल आया था. मैंने टेस्ट सीरीज में वापसी की और 150 रन बनाए. वनडे में मैं तीन-चार प्रयासों में इतना स्कोर नहीं कर सका। सहवाग ने कहा, 'जब एमएस धोनी ने मुझे प्लेइंग इलेवन से बाहर किया तो मेरे दिमाग में वनडे क्रिकेट छोड़ने का ख्याल आया. मैंने सोचा था कि मैं टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा.
उन्होंने सचिन से मिली सलाह का जिक्र करते हुए कहा, 'उस वक्त सचिन तेंदुलकर ने मुझे रोका था. उन्होंने कहा कि यह आपके जीवन का एक बुरा दौर है. बस रुकिए, इस दौरे के बाद घर वापस जाइए, सोचिए और फिर तय कीजिए कि आगे क्या करना है. सौभाग्य से उस समय मैंने अपने संन्यास की घोषणा नहीं की थी.
उन्होंने विराट कोहली के बारे में कहा, 'खिलाड़ी दो तरह के होते हैं- वो जो चुनौतियां पसंद करते हैं. वह ऐसी परिस्थितियों का लुत्फ उठाते हैं और विराट उनमें से एक हैं. वह सभी आलोचनाओं को सुनता है. मैं दूसरी तरफ था. मुझे परवाह नहीं थी कि किसने मेरी आलोचना की. मैं खेलना चाहता था, रन बनाना चाहता था और घर जाना चाहता था.