जब लाइव मैच में खुल गई विराट कोहली की पैंट, हजारों दर्शकों के बीच होना पड़ा था शर्मिंदा, यहां देखें वीडियो

खेल के मैदान पर अक्सर खिलाड़ियों को वार्डरोब मालफंक्शन का सामना करना पड़ जाता है. भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली भी एक बार इसका शिकार हो चुके हैं.

खेल के मैदान पर अक्सर खिलाड़ियों को वार्डरोब मालफंक्शन का सामना करना पड़ जाता है. भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली भी एक बार इसका शिकार हो चुके हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
When Virat Kohli's trouser fell down during live match as star cricketer faced Wardrobe Malfunction

जब लाइव मैच में खुल गई विराट कोहली की पैंट, हजारों दर्शकों के बीच होना पड़ा था शर्मिंदा, यहां देखें वीडियो Photograph: (X)

विराट कोहली अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं. वर्तमान में ये खिलाड़ी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माने जाते हैं. उन्होंने अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर विश्व क्रिकेट में ढेरों रिकॉर्ड बनाए. आज पूरी दुनिया में उन्हें काफी सम्मान मिलता है.

Advertisment

हालांकि उनके क्रिकेट करियर में एक वाकया ऐसा भी हुआ, जहां विराट को हजारों दर्शकों के बीच शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा. श्रीलंका के खिलाफ एक मैच में कोहली की पैंट खिसक गई. जिसका लाइव टेलिकास्ट भी हुआ था. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी उपलब्ध है. 

जब विराट कोहली की खुल गई पैंट

ये वाकया साल 2010 में भारत-श्रीलंका मैच के दौरान हुआ था. इंडियन टीम इस मैच में हार की कगार पर थी. जिसके चलते टीम के सभी खिलाड़ी फील्डिंग में अपनी जान लगा रहे थे. मुकाबले के आखिरी क्षणों में श्रीलंकाई बैटर थिसारा परेरा ने सामने की तरफ एक जोरदार शॉट खेला. लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे विराट कोहली चीते की तरह तेजी से भागकर आए और चौका बचाने के लिए डाइव लगा दी. 

उन्होंने इस डाइव में खुद को पूरा तरह झोंक दिया. विराट बॉल को सीमा रेखा से बाहर जाने से रोकने में सफल रहे. हालांकि इस दौरान उनकी पैंट नीचे खिसक गई. जिसके बाद वह अंडरवियर पहने नजर आ रहे थे. 36 वर्षीय खिलाड़ी ने बॉल पकड़कर वापस थ्रो किया. उसके बाद अपनी पैंट ऊपर की.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: जोफ्रा आर्चर दूसरे टेस्ट से बढ़ाएंगे टीम इंडिया की मुश्किलें, भारत के खिलाफ ऐसा है रिकॉर्ड

हंस-हंसकर लोटपोट हुए युवराज

विराट कोहली के साथ ये अजीबोगरीब वाकया हुआ. जिसकी वजह से उन्हें शर्मिंदा होना पड़ा. हालांकि साथी खिलाड़ी युवराज सिंह ने इसपर खूब मजे लिए. पूर्व भारतीय क्रिकेटर हंस-हंसकर लोटपोट होते हुए नजर आ रहे थे. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. 

इंटरव्यू में दिया था ये बयान

इस घटना के सालों बाद विराट कोहली ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान इसको लेकर बात की. उन्होंने कहा कि वार्डरोब मालफंक्शन के चलते उन्हें काफी शर्मिंदा होना पड़ा था. विराट का कहना था, "वो बहुत ही शर्मिंदा करने वाला पल था. मेरे बड़े भाई युवराज सिंह भी इसपर काफी खुलकर हंसे थे. आपको देखना हो तो वह वीडियो यूट्यूब पर अभी भी उपलब्ध है". 

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: SL vs BAN: अपने 17वें टेस्ट शतक से महज 7 रनों से चूके दिनेश चांदीमल, दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से हुए आउट

Virat Kohli video viral virat kohli video Virat Kohli Wardrobe Malfunction kohli virat virat kohli news Virat Kohli
Advertisment