IND vs AFG : भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 जनवरी से 3 मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है. इस सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाने वाला है. लंबे वक्त बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली टी-20 फॉर्मेट में लौटे हैं. ऐसे में फैंस को इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार है. आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि आप भारत-अफगानिस्तान के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग कब, कहां और कितने बजे से फ्री में देख सकते हैं...
फ्री में कहां देख सकते हैं IND vs AFG मैच?
भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच मोहाली में 11 जनवरी को खेला जाएगा. यदि आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग मोबाइल पर बिलकुल फ्री में देखना चाहते हैं, तो बिना किसी चिंता आप जियो सिनेमा पर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके अलावा, मैच का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर देखने को मिलेगा. जी हां, घरेलू सरजमीं पर खेले जाने वाले हर सीरीज के मैच और आईपीएल मुकाबले इसी चैनल पर दिखाए जाएंगे.
कितने बजे शुरू होंगे मैच?
भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होंगे. इसके टॉस के लिए दोनों कप्तान 6.30 बजे मैदान पर आ जाएंगे.
ये भी पढ़ें : Virat Kohli : मोहाली में इतिहास रचने उतरेंगे विराट कोहली, बन सकते हैं ऐसा करने वाले पहले भारतीय
भारत-अफगानिस्तान सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20- 11 जनवरी- मोहाली
दूसरा टी20- 14 जनवरी- इंदौर
तीसरा टी20- 17 जनवरी- बेंगलुरु
यहां देखें दोनों टीमें
टी-20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम : इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद,मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नईब और राशिद खान।
अफगानिस्तान सीरीज के लिए चुनी गई टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार.
ये भी पढ़ें : Virat Kohli : मोहाली में इतिहास रचने उतरेंगे विराट कोहली, बन सकते हैं ऐसा करने वाले पहले भारतीय
Source : Sports Desk