Who Is Akash Deep : इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बचे हुए 3 मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. इसमें तेज गेंदबाज आकाशदीप को टेस्ट स्क्वाड में मेडेन कॉल-अप मिला है. इसके बाद से चारों तरफ आकाश दीप के नाम ही चर्चा है. बिहार के इस लाल को टेस्ट मैच में डेब्यू कैप मिल सकती है. आपको बता दें, आकाश बिहार से हैं, लेकिन बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं.
आवेश खान की जगह Akash Deep को मिला मौका
बिहार के लाल आकाश दीप घरेलू क्रिकेट में बंगाल टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्हें तेज गेंदबाज आवेश खान की जगह टीम में शामिल किया गया है. दाएं हाथ के मिडियम पेसर आकाश दीप को इससे पहले लिमिटेड ओवर स्क्वॉड में भी शामिल किया गया था. एशियन गेम्स (टी20) और साउथ अफ्रीका टूर (वनडे) के लिए भी टीम में रखा गया था, मगर अब तक उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिल सका है.
आकाश दीप इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं. ऐसे में यदि उन्हें टेस्ट सीरीज में डेब्यू का मौका मिलता है, तो आईपीएल से पहले उनके आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी होगी. हाल में इंडिया ए की ओर से खेलते हुए इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ 3 मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज में अपनी शानदार गेंदबाजी से सिलेक्टर्स को काफी प्रभावित किया था. जहां, उन्होंने 13 विकेट चटकाए थे.
Akash Deep का करियर
27 साल के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने अब तक 29 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 23.18 के औसत से 103 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 बार 4 विकेट हॉल और 4 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है. इसके अलावा 28 लिस्ट ए और 41 T20s मैच भी खेल चुके हैं.
ऐसी है टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल*, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा*, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप.
Source : Sports Desk