Advertisment

विराट कोहली और स्‍टीव स्‍मिथ में कौन है बेहतर बल्‍लेबाज, गौतम गंभीर ने ये दिया जवाब

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि सीमित ओवरों के क्रिकेट में स्टीव स्मिथ की तुलना में विराट कोहली कहीं अधिक बेहतर बल्लेबाज हैं.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
विराट कोहली और स्‍टीव स्‍मिथ में कौन है बेहतर बल्‍लेबाज, गौतम गंभीर ने ये दिया जवाब

गौतम गंभीर( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मानना है कि सीमित ओवरों के क्रिकेट में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की तुलना में विराट कोहली (Virat Kohli) कहीं अधिक बेहतर बल्लेबाज हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 43 शतक की मदद से 11000 से अधिक रन बनाए हैं, जबकि स्‍टीव स्मिथ (Steve Smith) आठ शतक से अब तक 4000 रन के करीब ही पहुंचे हैं. आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तीन मैचों की सीरीज के पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, सीमित ओवरों के क्रिकेट में स्टीव स्मिथ की तुलना में विराट कोहली कहीं अधिक बेहतर हैं. दोनों के बीच कोई तुलना नहीं है. मैं सीमित ओवरों के क्रिकेट में कोहली की स्मिथ से तुलना नहीं करूंगा. मैं असल में देखना चाहता हूं कि स्‍टीव स्मिथ किस क्रम पर बल्लेबाजी करता है. उन्होंने कहा, वह उसे चौथे नंबर पर उतारेंगे या तीसरे नंबर पर मौका देंगे और मार्नस लाबुशेन को चौथे नंबर पर भेजेंगे.

यह भी पढ़ें ः IND VS AUS : आस्ट्रेलिया के खिलाफ नजरें टीम इंडिया की सलामी जोड़ी पर

गेंदबाजी विभाग में गौतम गंभीर का मानना है कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी अपनी गति से मंगलवार को शुरू हो रही एकदिवसीय सीरीज में आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. गौतम गंभीर ने कहा, मैं यह देखने के लिए रोमांचित हूं कि ये दोनों सीमित ओवरों के क्रिकेट में शानदार फार्म में चल रहे डेविड वार्नर या आरोन फिंच जैसे शीर्ष बल्लेबाजों को सपाट पिचों पर कैसी गेंदबाजी करते हैं. उन्होंने कहा, लेकिन सर्वश्रेष्ठ चीज यह है कि उनके पास गति है. वह अपनी गति से विकेट हासिल कर सकते हैं. गौतम गंभीर का मानना है कि भारतीय टीम प्रबंधन ने ओल्ड ट्रैफर्ड की तेज गेंदबाजी की अनुकूल पिच पर मोहम्‍मद शमी को विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर रखकर गलती की थी. पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि मोहम्‍म्‍द शमी वानखेड़े स्टेडियम जैसी सपाट पिच पर कहीं अधिक प्रभावी होंगे. उन्होंने कहा, मेरा हमेशा से मानना है कि जब आप सपाट पिचों और वानखड़े या बेंगलुरू जैसे छोटे मैदानों पर खेलते हैं तो आपको गेंदबाजों को अधिक जिम्मेदारी लेनी होती है. मोहम्मद शमी जिस फार्म में हैं वह भारत के लिए फायदे की स्थिति है. जसप्रीत बुमराह चोट के बाद वापसी कर रहा है लेकिन वह स्तरीय गेंदबाज है.

Source : Bhasha

Virat Kohli steve-smith virat kohli vs steve smith Gautam Gambhir Reacts india vs austrelia india vs austrelia odi series
Advertisment
Advertisment
Advertisment